किसान मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन फसलों के दाम बढ़ाने कि की मांग।

कटनी

मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन आराजनीतिक संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम बड़वारा तहसीलदार संदीप सिंह को ज्ञापन सौपा है किसानों ने पूर्व में किए गए घोषणाओं को पूरा करने की मांग की है भारतीय किसान यूनियन और राजनीतिक संगठन के जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के 2023 चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए ₹3100 प्रति कुंटल धान एवं ₹2700 रुपए प्रति कुंटल गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदने की घोषणा की थी जिसे आज तक लागू नहीं किया गया है जिससे पूरे मध्य प्रदेश के किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं इसके अलावा क्षेत्र में बिजली कटौती से आम जनता के साथ-साथ किसान भी त्राहि त्राहि हो रहा है पर्याप्त विद्युत ना मिलने से धान की फसल किसानों की सूखने के कगार में आ गई है इन्हीं तमाम मांगो को लेकर आज माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया है। ज्ञापन के दौरान इनकी रही उपस्थित,मनुनारला संयोजक
सुधीरसिंह क्षत्रिय जिलाध्याक्ष
ओंकार पटेल तहसीलाध्यक्ष गनपत साहू उपाध्यक्ष सरमनसिह पटेल जिला उपाध्यक्ष अशोक कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष सूर्य वली सचिव
कमलेश पटेल तहसीलाध्यक्ष
राजू सिंह गुडासांधी रामलाल विश्वकर्मा गोपालपुर जगदीश सिंह आदि।

Leave a Reply