कोलकत्ता की डॉक्टर मोमिता देवनाथ रेप हत्या मामले को लेकर बिजुरी नगर के युवा व महिलाएं एकजुट होकर निकाला कैंडल मार्च

समाज जागरण
बिजुरी( विजय तिवारी)शनिवार की देर शाम हनुमान मंदिर चौंक से लेकर बिजुरी थाना तक के कई दर्जन महिला-युवाओ ने मिलकर कैंडल मार्च निकाला। वे लोग कलकत्ता में हुए महिला डॉक्टर मोमिता देवनाथ रेप हत्या मामले को लेकर मर्माहत और आक्रोशित थे। मार्च में शामिल चिकित्सक हत्यारों को फांसी देने की मांग कर रहे थे। उनका स्लोगन था – अभी कैंडल मार्च झांकी है … न्याय नहीं तो , आंदोलन बाकी है। साथ ही जल्द करवाई नहीं किए जाने पर और उग्र प्रदर्शन किए जाने की बातें कही है।

मौके पर मौजूद निखिल कुमार ने बताया कि कोलकत्ता में महिला डॉक्टर की हत्या ड्यूटी के दौरान की गई। वे इमरजेंसी ड्यूटी पर थी। उनके साथ हुई विभस्त घटना की घोर निंदा करते हैं। सभी महिलाओं व युवाओ के द्वारा कैंडल मार्च निकालकर हत्यारों को फांसी की सजा की मांग करते हैं।

वर्किंग प्लेस पर असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने की जरूरत: विमला
नगर पालिका परिषद की वार्ड मेंबर श्रीमती विमला पटेल ने कहा कि वर्किंग प्लेस पर असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक लगे। महिला चिकित्सक देवनाथ के मामले में भी एक बाहरी आदमी पर हत्या का आरोप लगा है। ऐसे में अस्पताल परिसर को असामाजिक तत्वों से मुक्त किया जाए। महिला चिकित्सकों के लिए आराम करने के लिए भी थोड़ी सी जगह चाहिए। चूंकि जूनियर डॉक्टर लगातार 24 घंटे से 48 घंटे ड्यूटी करते हैं। तो ऐसे में बीच में आराम करने के लिए भी उनको एक सुरक्षित जगह उपलब्ध होना चाहिए।
यहां उपस्थित सोनू मिश्रा प्रकाश यादव , पूर्णिमा सिंह , विमला पटेल, नीलम जैन , सारिका जैन , राधा विश्वकर्मा , बबिता पाण्डेय ,भारती , अनुकल्प , व अन्य समाजिक जन उपस्थित रहे।