राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी से मिले कोसी के लाल पत्रकार राजन अग्रवाल,कई मुद्दों पर किया चर्चा

राजन ने कोसी क्षेत्र के पिछड़ेपन की ओर भी माननीय राष्ट्रपति जी का कराया ध्यान आकृष्ट

नई दिल्ली/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

दधीचि देहदान समिति के ज़िलाध्यक्ष व अग्रवाल महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल के भतीजे राजन कुमार अग्रवाल ने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी से दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान राजन कुमार अग्रवाल ने कई मुद्दों पर राष्ट्रपति से चर्चा की। खास कर समाज में महिलाओं और पिछड़ों की स्थिति में सुधार पर विस्तृत चर्चा हुई। महिलाओं के लिए चलाई जा रही केंद्र सरकार की कई योजनाओं को लेकर बातचीत हुई। लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को आरक्षण के साथ-साथ लखपति दीदी को लेकर भी उन्होंने बहुत ध्यान से सुना। अति पिछड़ा वर्ग, जनजातीय समुदाय और महिलाओं के अधिकारों के प्रति उनकी चिंता और विमर्श सराहनीय हैं।
राजन कुमार अग्रवाल ने कोसी क्षेत्र के पिछड़ेपन की ओर भी माननीय राष्ट्रपति जी का ध्यान आकृष्ट कराया। हर साल आने वाली बाढ़ और बेरोजगारी की समस्या से उन्हें अवगत कराया।
राजन कुमार अग्रवाल के साथ उनकी पत्नी डॉ. नीरू रानी और पुत्र राघव अग्रवाल भी मौजूद रहे। राजन 20 वर्षों से भी ज्यादा समय से दिल्ली में पत्रकारिता कर रहे हैं। अजातशत्रु अग्रवाल ने कहा कि राजन ने जिले और प्रदेश से आगे जाकर देश की राजधानी में अपना मुकाम बनाया है। हमारे भरे-पूरे परिवार में राजन पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने देश के माननीय राष्ट्रपति से मुलाकात की है।
वहीं इस मुलाकात के बाद राजन कुमार अग्रवाल ने कहा कि झारखंड की राज्यपाल रहते हुए द्रौपदी मुर्मू जी ने कई ऐसी पहल की थी, जिस पर गर्व किया जा सकता है। राज्यपाल रहते हुए ही उन्होंने राजभवन में सरहुल और करमा पर्व की शुरुआत की थी। इसके अलावा मातृ भाषाओं के प्रति उनका झुकाव उल्लेखनीय है। राज्यपाल रहते हुए उन्होंने मातृ भाषाओं के विकास के लिए जमकर पहल की है। खास बात ये है कि उड़ीसा से आने वालों से माननीय राष्ट्रपति ओड़िया में ही बातचीत करती हैं। इस बात का ध्यान भी रखती हैं कि साथ वालों को असुविधा ना हो। बताते चलें कि राजन अग्रवाल अपने परिवार के तीसरे पीढ़ी में हैं और उनके दादा स्व. हरि प्रसाद अग्रवाल सरकारी मान्यता प्राप्त पत्रकार थे एवं उनके चाचा अजातशत्रु अग्रवाल अररिया ज़िला के वरिष्ठ पत्रकार हैं।