पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी के निर्देशन में कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे सेफ क्लिक अभियान के अंतर्गत मंगलवार को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में साइबर क्राइम सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें जिला अस्पताल अनूपपुर में उपस्थित डाक्टर, स्टाफ नर्स, सफाई कर्मचारी, प्रायवेट गार्ड, मरीजो के परिजनो को थाना प्रभारी श्री अरविंद जैन द्वारा बताया गया की किस तरह फ्राडकर्ता भोले भाले लोगो के अलावा पढे लिखे लोगो को भी झांसे में लेकर अंजाम दे देते है जिससे बचाव का एक मात्र रास्ता है सावधानी। जागरूकता कार्यक्रम में बताया गया कि डेबिट कार्ड का पिन छुपा कर रखे, वैवाहिक धोखाधड़ी से सावधान रहे, मेट्रोमोनियल साईट पर प्रोफाईल में दी गई जानकारीयो को विश्वसनीय सूत्रो से सत्यापित कर ले, आनलाईन शांपिग करने के लिए मान्यता प्राप्त इ कामर्स साईटो का ही प्रयोग करे, सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग्स के माध्यम से अपनी जानकारिया जैसे कान्टेक्ट फोटो इत्यादि को छुपाकर रखे एवं प्रोफाइल लाक रखे, किसी भी अनाधिकृत एप्प को डाउनलोड न करे, बिजली के बिल इत्यादी के एसएमएम एवं कॉल पर राशि जमा न करे, OLX पर आर्मी अधिकारीयो की फर्जी डीपी के झांसे में न आये और पैसे ट्रांसफर न करे, किसी भी प्रकार की वित्तीय धोखाधड़ी होने पर घबराये नही और तत्काल 1930 पर फोन पर ही पंजीयन कराये। प्रधान आरक्षक महेन्द्र राठौर द्वारा बताया गया कि आनलाईन ट्राजेक्शन एवं गुगल पे, फोन पे, इन्टरनेट बैंकिग के मजबूत पासवर्ड बनाये एवं समय समय पर पासवर्ड बदलते रहे, आनलाईन लाटरी, केबीसी, गिफ्ट, मनी कैशबेक के लालच में आकर अपनी जानकारी साझा न करे। विश्वसनीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करे. आनलाईन चेट पर आपत्तिजनक अतरंग फोटो विडियो सांझा न करे ना ही मोबाईल में निर्मित करे। आरक्षक प्रकाश तिवारी द्वारा बताया गया कि फोन काल के जरिये आपके नाम से नकली पार्सल में अवैध सामान जैसे ड्रग्स एवं अन्य गतिविधियो में सम्मिलित होने के नाम पर डरा धमकाकर डिजीटल अरेस्ट कर पैसो की मांग की जाती है ऐसे काल से सावधान रहे, अपनी सोशल मीडिया मेसेजिंग ऐप जैसे फेसबुक, इस्टाग्राम पर टू स्टेप वेरीफिकेशन विकल्प आन रखे ताकि कोई आपके अकाउंट को हैक न कर सके, सोशल मिडिया पर किसी परिचित या मित्र द्वारा मजबुरी में पैसो की मांग करने पर तुरन्त पैसा न भेजे पहले किसी विश्वसनीय माध्यम से जाँच पड़ताल कर ले। कार्यक्रम में जिला अस्पातल के डाक्टर एम. डी. ओजेर, डाक्टर जन्मेजय शक्य (अस्पताल मैनेजर), मारनिंग थामस (स्टाफ इंचार्ज) एवं अन्य नर्स व मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।
Like this:
Like Loading...