क्रांतिकारी ग्रुप व ग्रामीणों ने मिलकर कापड़ीवास के स्कूल स्टाफ को किया सम्मानित


पटौदी/ सुरेश कोहली : सामाजिक कार्यकर्ता व बुजुर्ग सेवा मेरा स्वाभिमान केयर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष डॉ.धर्मेंद्र सिंह ने बताया की गांव कापड़ीवास के ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में डीपी व साइंस के पदों को दोबारा से बहाल किए जाने की खुशी में आज स्कूल के प्रिंसिपल व समस्त शिक्षण स्टाफ का मुंह मीठा कराकर व बुके देकर फूल -मालाओं से सम्मानित किया गया। डॉ.धर्मेंद्र सिंह ने बताया की उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से सरकार की गलत शिक्षा नीति को लेकर गत 22 अगस्त को स्कूल पर ताला जड़कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। लेकिन अब पुनः जो पोस्ट स्कूल से खत्म की थी आज दोबारा से चालू कर दी है। जिसको लेकर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस अवसर पर डॉ.धर्मेंद्र सिंह कापड़ीवास,नवीन यादव,संजय यादव,संदीप यादव,सुनील यादव,राजीव यादव,मोहित यादव,देवेंद्र सिंह सहित महेश प्रताप,अनिल कुमार,मोनिका,रणजीत सिंह,गीता व सुदेश भी मौजूद रहे।