कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष में शोभा यात्रा के दौरान, जामा मस्जिद के पास मुस्लिम समुदाय ने फूल बरसा कर शोभा यात्रा का किया स्वागत*।

*

*मुस्लिम समाज ने शोभा यात्रा शामिल लोगो के लिए ठंडी पानी, जूस और बिस्कुट का किया था ब्यवस्था*।

रिर्पोट अनिल कुमार मिश्र औरंगाबाद (बिहार)

औरंंगाबाद (बिहार) 22अगस्त 2022:- पैगाम ए इंसानियत मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने कृष्णजन्माष्टमी व्रत के उपलक्ष.में निकाले गये. शोभा यात्रा का स्वागत किया और जन्माष्टमी के मौके पर शोभा यात्रा के दौरान औरंगाबाद में गंगा जमुनी तहजीब की झलक देखने को मिली, जहां सैकड़ों की तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शोभा यात्रा का स्वागत करते हुए फूल बरसाए और हिंदू भाइयों को माला पहनाकर स्वागत किया जिसका नेतृत्व मुस्लिम समुदाय पैगाम ए इंसानियत के अध्यक्ष मोहम्मद शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान, वार्ड परिषद सिकंदर हयात कर रहे थे। आज दोपहर 1:00 बजे से ही शहर की जामा मस्जिद के पास जन्माष्टमी शोभा यात्रा के मार्ग पर मुस्लिम समाज के लोग पहुंच गए इनमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय शामिल थे, इस दौरान उन्होंने अपने हाथों में फूलों की थालिया पकड़ कर रखी थी करीब 5:00 बजे विशाल शोभायात्रा कलेक्ट्रेट होते हुए रमेश चौक सब्जी मंडी होकर जामा मस्जिद के पास पहुंची वैसे ही मुस्लिम समाज के लोगों ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी शोभा यात्रा में चल रहे हिंदुओं भाइयों को माला पहनाकर स्वागत किया गया जिसमें कृष्णा व राधा के वेश में झांकी प्रस्तुत किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जमकर जयकारा लगाया। जिससे पूरा वातावरण भक्ति के रंग में रंग गया ।मुस्लिम समाज द्वारा शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए जूस की व्यवस्था भी की गई थी, विशाल शोभायात्रा के दौरान हिंदू मुस्लिम एकता के इस अर्जित दृश्य ने सबका मन मोह लिया। मुस्लिम समुदाय के अध्यक्ष मोहम्मद लल्लू खान ने कहा कि औरंगाबाद जिला हमेशा कौमी एकता की मिसाल पेश करता रहा है औरंगाबाद से दूसरे जिलों को सीख लेना चाहिए। सल्लू खान ने कहा कि मजहब ना पूछ मुझे मेरे दोस्त मजहब पर एतबार हम ना रखते हैं क्योंकि अगर हम अपने अल्लाह पर भरोसा करते हैं तो हम तेरे भगवान पर भी भरोसा करते है। इसके बीच कुछ वाक्य हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल भी है बता रहे हैं यह तस्वीर आप को राहत देने के साथ ही एकता का संदेश भी देगी। हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रदर्शन करती ये तस्वीर बिहार के औरंगाबाद जिले की है। शोभायात्रा में कुछ मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल हो गए।  श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को बिहार के अधिकतर शहरों में हिन्दू-मुस्लिम एकता का  ‘अद्भुत संगम’ देखने को मिला। जगह-जगह निकली शोभा यात्राओं में मुस्लिम समाज के लोगों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर मो. नईम, नत्थू कुरैशी, मो.अनवर आलम, मो. इरशाद आलम, मो. कमाल, टिक्का खान, आरिफ खान, मो. जीशान,मो. इफ्तेखार, मो. चांद, मो. साहिल, मो. अयूब, मो. परवेज, मो. तौफीक, मो.खुर्शीद, मो. अरमान, मो. जसीम अंसारी मो रमजान मो इबरार मो इमरोज मोहम्मद नूर आलम सहित और लोग भु उपस्थित रहे।