सुभाष जी जिला संवाददाता दैनिक समाज जागरण सहरसा
सहरसा: पतरघट थाना क्षेत्र के गोलमा पूर्वी पंचायत में रात चोरों ने स्वच्छता अभियान के द्वारा जो बनाया गया ( कूड़ा कचरा घर) अवशिष्ट प्रबंधन इकाई के ग्रिल को काट कर चोरों ने लेकर भागा लोगों के घर में चोरों ने चोरी करते ही हैं पर अब अवशिष्ट प्रबंधन के रूम का भी ग्रिल तोड़ा जा रहा है। वहीं पर स्वच्छता पर्यवेक्षक राजीव कुमार को जानकारी मिलने पर ग्रामीणों के द्वारा एवं जनप्रतिनिधि को साथ में लेकर अवशिष्ट प्रबंधन इकाई घर के पास पहुंचने के बाद देखा कि ग्रील रूम में लगा हुआ नहीं था। संदेह के आधार पर बताया जाता है कि बालू भरा ट्रैक्टर वहां पर पहिए का निशान देखा गया और वहां पर बालू भी गिरा हुआ था। उसे शक के आधार पर ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैक्टर पर ही ग्रिल लोड कर के चला गया। वहीं पर राजीव कुमार स्वच्छता पर्यवेक्षक राजीव कुमार के द्वारा पतरघट थाना में आवेदन देकर अपराधियों के ऊपर जांचों उपरांत कानून कारवाई करने की अपील की। मौके पर मौजूद गोलमा पूर्वी पंचायत के मुखिया रंजन यादव, सरपंच विष्णु देव यादव, समिति प्रतिनिधि राहुल कुमार, एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रे।
