कुकड़ू में नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श केंद्र में दो चिकित्सक बहने देंगी परामर्श



दैनिक समाज जागरण , शेखर सुमन (प्रखंड संवाददाता,ईचागढ़)

ईचागढ़: कुकड़ू स्थित मुंडा भवन में मंगलवार को स्वास्थ्य चिकित्सीय परामर्श केंद्र का शुभारंभ हुआ. परामर्श केंद्र का शुभारंभ कुकड़ू के प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार गोप ने किया. शुभारंभ से पहले धरती आबा बिरसा मुंडा और सेवानिवृत्त शिक्षक दिवंगत भोलानाथ सिंह पातर के चित्र पर उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण किया. परामर्श केंद्र में तीन से छह जनवरी तक ग्रामीणों का नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए अखिल भारतीय आदिवासी भूमिज मुंडा कल्याण समिति, कुकड़ू के अध्यक्ष बंकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया की रांची के क्लिनिकल मनोचिकित्सक डॉ प्रीति मुंडा एवं एमबीबीएस डॉ. सुप्रिया मुंडा के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा.

छात्राओं को दिया गया परामर्श

परामर्श केंद्र के शुभारंम कार्यक्रम के दौरान डॉ प्रीति मुंडा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और अन्य ग्रामीणों को स्वस्थ संबंधी जानकारियां दी. उन्होंने कहा कि वे इसी माटी से बढ़कर चिकित्सक बनी है. ऐसे में अपने गांव-समाज को समय देना अपना दायित्व समझती है. क्लिनिकल मनोचिकित्सक डॉ प्रीति मुंडा एवं एमबीबीएस डॉ. सुप्रिया मुंडा दोनों अध्यक्ष बंकेश्वर प्रसाद सिंह की बेटी है. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार गोप ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है. कुकड़ू के ग्रामीणों को इससे लाभ मिलेगा. इस अवसर पर डॉ.गुरुचरण महतो, निरंजन महतो, भगतराम महतो, सुषेण कुमार, इंद्रजीत महतो, भृगुराम सिंह मुंडा सहित शहीद निर्मल महतो हाई स्कूल कुकड़ू के छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग उपस्थित थे.