कुमारी सैलजा ने की है आम वर्ग की वास्तविक राजनीति-एडवोकेट खोवाल



कुमारी सैलजा के अभिनंदन समारोह को लेकर लोगों में भारी जोश

हिसार (राजेश सलूजा) : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा को केंद्रीय कार्यसमिति का सदस्य बनाए जाने पर  24 जुलाई को अग्रसैन भवन में प्रस्तावित अभिनंदन समारोह को लेकर शनिवार को बरवाला सहित विभिन्न स्थानों पर बैठके करके जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस बैठक की अध्यक्षता एचपीएससी के पूर्व सदस्य जगन्नाथ ने की, वहीं मुख्य वक्ता के तौर पर हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कार्यकर्ताओं से अभिनंदन समारोह में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। इस बैठक को संबोधित करते हुए एडवोकेट खोवाल ने कहा कि हिसार की बेटी कुमारी सैलजा के अभिनंदन समारोह को लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी जोश है। उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा ने हमेशा से ही कमेरा व मेहनतकश वर्ग की राजनीति की है। उन्होंने वंचित वर्ग के लोगों की आवाज को सड़क से संसद तक बेखूबी उठाया है। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि कुमारी सैलजा ने सही मायनों में आमवर्ग की राजनीति की है, यही कारण है कि उनके निर्देशन में प्रदेश कांग्रेस जन जन तक पहुंच सकी और पार्टी को नई मजबूती मिली। कांग्रेस ने उन्हें केंद्रीय कार्यसमिति सीडब्ल्यूसी का सदस्य बनाकर साबित कर दिया है कि वे इस पद की वास्तविक हकदार है। एडवोकेट खोवाल ने सभी कार्यकर्ताओं व सदस्यों से आह्वान किया कि वे 24 जुलाई रविवार को सुबह दस बजे अपने परिजनों के साथ भारी संख्या में अग्रसैन भवन पहुंचकर कुमारी शैलजा का अभिनंदन करें और उनके विचार सुने। इस मौके पर पूर्व एसपीएससी सदस्य जगन्नाथ, बाला देवी खेदड़, शैलेष वर्मा पूर्व जेडएमईओ, डॉ. मनदीप पुनिया, रोहतास ग्रोवर इंटक ब्लॉक अध्यक्ष, कुलवंत सैनी एडवोकेट, राजेश श्योकंद एडवोकेट, सज्जन गैबीपुर पूर्व जिला पार्षद, रोहतास चौहान,ईश्वर खेदड़, हिमांशु आर्य खोवाल एडवोकेट, सूरजभान खेदड़, संदीप पुनिया, मोहित शर्मा, जयवीर पुनिया, राजवीर सरपंच खेदड़, वजीर, शमशेर, सोहनलाल बनभोरी, राजकुमार ढांड, नूनिया राम पुनिया खाप उपप्रधान, राजू बालू , निहाल सिंह भैनी बादशाहपुर, हरिकिशन खरक पुनिया, धर्मवीर, राजकुमार, सत्यवान, टेकराम, मीना खेदड़, रेनू, वासुदेव, सुभाष देवीगढ़ पुनिया, अनूप सहारण, राजपाल कनौह, बलजीत समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।