अन्नपूर्णा मंदिर का कुंभाभिषेक, तैयारी शुरू

समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।
अन्नपूर्णा मंदिर में कुंभाभिषेक की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंदिर में लगे केमिकल पेंट को हटाया जाएगा। इसके लिए 13 लाख की मशीन मंगाई गई है। वहीं गाय के गोबर से तैयार केमिकल फ्री पेंट भी लगाया जाएगा। 50 साल बाद इस साल फरवरी में कुंभाभिषेक किया जाएगा।

50 साल बाद मंदिर का कुंभाभिषेक किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं। अनुष्ठान के लिए माता के मंदिर के शिखर का कायाकल्प किया जाएगा। 10 साल पहले मंदिर के शिखर पर लगे केमिकल पेंट को हटाया जाएगा। इसके लिए बंगलुरू से 13 लाख की मशीन मंगाई गई है।

मशीन के जरिये पानी की धार मंदिर के शिखर पर डाली जाएगी। इससे पत्थर को नुकसान हुए बगैर पेंट उतर जाएगा। महंत शंकर गिरी ने बताया कि 50 साल बाद इस साल फरवरी में मंदिर का कुंभाभिषेक किया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए दक्षिण भारत से भक्तों का दल काशी आएगा।

Leave a Reply