कुरेशी प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बिजनौर प्रीमियर लीग का फाइनल मैच का आयोजन

शमीम अहमद सिद्दीकी दैनिक समाज जागरण बिजनौर नजीबाबाद रविवार को नजीबाबाद मे कुरेशी प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बिजनौर प्रीमियम लीग का फाइनल मैच का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा कार्यकर्ता व चैयरमैन पद के भावी उम्मीदवार वसीम कुरैशी ने विजेता व उप विजेता टीमो को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
रविवार को बिजनौर प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। आपको बता दे कि फाइनल मैच में चांदपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 140 रन बनाए। वही दूसरी पारी में नजीबाबाद की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 134 रन बना कर आल आउट हो गई। इस तरह चांदपुर की टीम ने 6 रनों से जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच शुहैल और मैन ऑफ द सीरिज फईम खान रहे। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा कार्यकर्ता एवम चैयरमैन पद के भावी उम्मीदवार वसीम कुरैशी ने खेल प्रेमियों को संबंधित करते हुए कहा कि काफी रोमांचक मैच रहा दोनों टीमें अच्छे से खेली दोनों टीमों को मेरी ओर से बधाई है। खासतौर से चांदपुर की टीम को बधाई देता हूं। चांदपुर की टीम हमारे लिए मेहमान थी मेहमान टीम का जीत कर जाना उतनी ही खुशी है जितनी नजीबाबाद की टीम जीती पर होती। जिला बिजनौर व नजीबाबाद के जितने भी युवा है सभी को मेरी तरफ से बधाई है। वह ऐसे ही अपनी प्रतिभा को उजागर करते रहें हार जीत तो होती रहती है। आपको बता दे की बिजनौर प्रीमियर लीग टूर्नामेंट
में जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र से 08 टीम ने प्रतिभाग किया था। जिसमे रविवार को नजीबाबाद और चांदपुर के बीच फाइनल मैच खेला गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य अब्दुल सत्तार, मास्टर मोहम्मद असलम, हाजी यूनुस कुरैशी, हाजी शमीम, इरफ्तेखार अहमद, विकास कश्यप, हाजी नसीम अहमद, प्रदीप डेज़ी, मुकीम अहमद, सलीम कुरैशी, इरफान कुरैशी, इमरान कुरैशी, फरमान कुरैशी, मोबीन कुरैशी, फईम खान, जावेद खान, कमेटी में कोच बदरुद्दीन, राजीव ग्रोवर, फैसल तय्यब, फईम खान, साइम खान, फैसल, अहसान खान, फरहान खान, शालू, अक़दस खान आदि लोग मौजूद रहे।