कुसुंभा में सरहुल मिलन समारोह की तैयारी जोरों पर

तीस मार्च को पारंपरिक तरीके से मनाया जाएगा सरहुल पर्व:सँझलू हंसदा

राहुल कुमार गुप्ता, संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।

विष्णुगढ़। कुसुंभा पंचायत में सरहुल पूजा मिलन समारोह आयोजन को लेकर तैयारी जोरों पर है। पंचायत के काशीटांड में तीस मार्च को होगा मिलन समारोह जिसकी तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है। इस बार समिति ने घर घर जा कर लोगों को निमंत्रण दिया।जिससे हजारों की संख्या में ग्रामीणों की पहुंचने की संभावना है। पंचायत के मुखिया दुलारचंद पटेल ने कहा कि आवश्यक सभी तैयारियां हो चुकी हैं, कुछ चीजों के लिए समिति के लोग लगे हुए हैं ।सँझलु हांसदा ने बताया इस बार नृत्य संगीत तथा झूमर का धूम देखने को मिलेगा। समिति सदस्यों ने अपने पोषक क्षेत्र के सभी मांझी हाड़ाम (महतो) को विशेष निमंत्रण दिया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बाबूचंद हेंब्रम गणेश हांसदा, महेंद्र हांसदा, राजाराम बेसरा, महावीर सोरेन, शिवलाल टुडू, सुरेश मुर्मू, लालमान सोरेन, प्रदीप टुडू, लालू हांसदा देवन्ति देवी, नमिता हेमब्रोम, साबिता देवी, हीरालाल सोरेन,    आदि के देख रेख में कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी जोरों पर चल रही है।

Leave a Reply