*
*रुढा भहवनाथपुर ग्राम सभा रो रही अपनी किस्मत पर*
*समाज जागरण*
*शिवम अवस्थी*
लहरपुर (सीतापुर)-अंधा बांटे रेवड़ी फिर फिर अपने को दे यह कहावत ग्राम प्रधान पर बिल्कुल सटीक बैठती है ग्राम सभा रूढ़ा भवनाथपुर की बात की जाए तो इस ग्राम सभा में अगर प्रधानमंत्री आवास की तथा और भी जितने विकास कार्य हुए हैंउच्च स्तरीय जांच कराई जाए तो कई आवासों में घोटाला अधिकारियों और जनता के सामने उजागर होगा ऐसा सूत्रों का दावा है लेकिन सवाल यह उठता है इसकी जांच करेगा कौन बहुत बहुत से ऐसे आवास अ पात्रों को दे दिए गए जिनकी उच्च स्तरीय जांच बहुत जरूरी है इसका जीता जागता उदाहरण2021-22 की सूची में जगदेव
आईडी संख्या 137392317,सनदेवी
आईडी संख्या 134683968 पर योजना के तहत आवास किया गया है। जबकि इन दोनों को वर्ष 2011-12 में भी आवास योजना का लाभ मिल चुका है। रूढा भवनाथपुर के ग्रामीणों के अनुसार ये दोनों ही ग्राम प्रधान रमेश यादव के चहेते है। ग्रामीण बताते है,कि जब पहले इन दोनों को आवास आवंटन किया गया था,तो एक बार फिर अपने चहेतों को सरकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ देने का काम शुरू हो गया है। जबकि योजना के वास्तविक हकदार आज भी अपनी बारी का इन्तजार कर खुले आसमान के नीचे गुजर बसर करने को विवश है। ये तो महज बानगी भर है,इस ग्रामसभा में तमाम विकास कार्य है जो सियासी भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ चुके है। जिनके सम्बन्ध में ग्रामीणों की ओर से समय समय पर लिखित व मौखिक रूप से अवगत भी कराया गया है। लेकिन आज तक ब्लाक प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकरण में जांच तक कराने की जरूरत नही समझी गई। गौरतलब है कि क्या प्रधानमंत्री आवास प्रधान अपने चहेतों को ही देंगे तो पात्र व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ कैसे मिलेगा इस पर भी अधिकारियों को मंथन करना चाहिए ग्राम वासियों का तो यहां तक दावा है यदि सारे आवासों की शत प्रतिशत सच्चाई से जांच की जाए तो प्रधान व विभाग के अधिकारियों की गर्दन फसनी लगभग तय मानी जा रही है अब तो जांच के उपरांत ही पता चलेगा किस सूत्र सही है या ग्राम प्रधान तब तक कुछ सही कह पाना संभव नहीं दिखाई देता है।