*दिल्ली सरकार ने शॉपिंग फेस्टिवल के आयोजन को लेकर तैयारियां की तेज

#
(हरेश उपाध्याय, नीरज अवस्थी) दिल्ली:-केजरीवाल सरकार ने शॉपिंग फेस्टिवल के आयोजन को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शॉपिंग फेस्टिवल को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने शॉपिंग फेस्टिवल का पर्यटन विभाग ने खाका पेश किया। इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निर्देश दिया कि शॉपिंग फेस्टिवल की तैयारियों में किसी भी प्रकार की कमी ना रहे। शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन विश्व स्तरीय होना चाहिए। वहीं केजरीवाल सरकार की ओर से शॉपिंग फेस्टिवल के जरिए खरीदारी के साथ डिस्काउंट को भी प्रोत्साहित किया जाएगा, जिसका उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। शॉपिंग फेस्टिवल में लाखों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है और दिल्ली के व्यापारियों को इससे भारी मुनाफा होगा व हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा‌।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शॉपिंग फेस्टिवल को लेकर आज उच्चस्तरीय बैठक की है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और डीडीसी उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह भी बैठक में मौजूद रहे। केजरीवाल सरकार के रोजगार बजट की शॉपिंग फेस्टिवल एक महत्वपूर्ण पहल है। दिल्ली में बड़े स्तर पर शॉपिंग फेस्टिवल के आयोजन की तैयारी है। शॉपिंग फेस्टिवल को विश्वस्तरीय बनाने के लिए टूरि से आज मुख्यमंत्री अरवि के सामने प्रेजेंटेशन रख शॉपिंग फेस्टिवल का खाका पेश किया। इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न बाजार संगठनों की तरफ से मिले फीडबैक मुख्यमंत्री के सामने रखे गए। इसके बाद इस पहल को कैसे जाए, इस पर चर्चा हुई। साथ ही दूसरे देशों में आयोजित होने व फेस्टिवल के ऊपर भी चर्चा की गई।