एसपी अजय कुमार करेंगे उद्घाटन*
*सरफ़राज़ आलम* लखीसराय!22 दिसंबर रविवार को लखीसराय के के• आर• के मैदान में एकदिवसीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन कुश्ती चैंपियन चंद्रभान पहलवान के नेतृत्व मे किया जा रहा है। इस एकदिवसीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता लखीसराय में देश-विदेश से कई पुरुष और महिला पहलवान सहित अतिथि के तौर पर कई दिग्गजों का होगा आगमन का आगमन होगा! कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के एसपी अजय कुमार करेंगे! जबकि जाने- माने समाजसेवी रंजय कुमार मुख्य अतिथि होंगे
एकदिवसीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में कोर कमिटी सदस्य के रूप में राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट सुधीर पहलवान ,राहुल रुद्र,अनिल यादव,सौरव दशांश मुख्य भूमिका में है |
कुश्ती दंगल प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान आने वाले पहलवान को बेहतरीन पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा | कुश्ती दंगल प्रतियोगिता को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है!