पैक्स प्रबंधक को दरकिनार कर अवैध रूप से व्यापारियों के माध्यम से धान अधिप्राप्ति का आरोप*
*सरफ़राज़ आलम*
लखीसराय!लखीसराय जिले के रामगढ़चौक प्रखंड के तेतरहाट पंचायत के ग्यारह सदस्यों वाले पैक्स समिति में से 6 सदस्यों ने पैक्स प्रबंधक मोo हसनात के समर्थन में अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी के कार्यालय में पुनः अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए प्रबंधक के प्रति अपना समर्थन दिखाया!बताते चलें की तेतरहाट पंचायत के पैक्स प्रबंधक मोo हसनात को दरकिनार करते हुए वर्तमान पैक्स अध्यक्ष के परिवार के एक सदस्य को सहायक प्रबंधक नियुक्त किया गया है! जिसका जमकर विरोध हो रहा है! इसी क्रम में 11 सदस्यीय पैक्स समिति में से 6 सदस्यों ने पैक्स प्रबंधक मोo हसनात के प्रति अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए इसके पीछे तेतरहाट पंचायत के पूर्व मुखिया रघु साव की साजिश बताते हुए कई आरोप लगाए!वहीं जिला सहकारिता पदाधिकारी सुमन कुमारी एवं बीसीओ पर भी पैक्स सदस्यों ने भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते हुए कानून को ताक पर रखकर मनमानी करने का गंभीर आरोप लगाया है!पैक्स सदस्यों का आरोप है कि जिला सहकारिता पदाधिकारी ने पैक्स सदस्यों के सहमति के बगैर अवैध रूप से 3 महीने के लिए भ्रष्टाचार करते हुए सहायक नगर प्रबंधक नियुक्त कर दिया है जो कि बिल्कुल ही कानून के विरुद्ध है!साथ हीं जिला सहकारिता पदाधिकारी के नाक के नीचे अवैध और मनमाना तरीके से किसानों के जगह व्यापारियों से धान की
अधिप्राप्ति करवाई जा रही है तेतरहाट पंचायत के पैक्स सदस्यों ने जिले के डीएम मिथिलेश मिश्र को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी के कार्यों की जांच कर उन पर कठोर कार्रवाई की मांग की है!