दो करोड़ की ग्राम सभा की जमीन पर भू- माफियाओ का कब्जा

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर, वाराणसी । क्षेत्र के सराय तक्की गांव में ग्राम सभा की भूमि पर भू-माफ़ियाओं का अबैध कब्जा होने से गांव में आंगनबाड़ी , एएनएम सेंटर सहित अन्य भवन नही बन पा रहा है ।जिससे ग्रामीणों में क्षोभ व्याप्त है।
ग्राम प्रधान राज कुमार पटेल ने बताया कि जमीन के अभाव में प्रदेश सरकार से आने वाली तमाम योजनाएं वापस चली जा रही है जबकि 3 स्थानों पर 3 भूखंड की कीमत लगभग 2 करोड़ के लगभग होगी । वही उक्त भूखंडों को कब्जा मुक्त कराने के लिए 2दर्जन से अधिक प्रार्थना पत्र सम्पूर्ण समाधान दिवस पर , 5 बार थाना दिवस पर साथ ही मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधिकारी को कई प्रार्थना पत्र ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिया गया । जमीन को कब्जामुक्त कराने के आदेश भी दर्जनों बार संबंधित राजस्व कर्मियों को मिला किन्तु 2 वर्षो से लगतार प्रयास के वावजूद अधिकारियों के आदेश का क्रियान्यवन नही हुआ ।
जिससे गांव में आंगनबाड़ी केंद्र, मातृ शिशु रक्षा केंद्र , व्यायामशाला , खेल मैदान , पुस्तकालय भवन तथा अन्य प्रस्तावित योजनाओं को मूर्त रूप नही मिल पा रहा है ।