लांजी डबल मनी कांड के फरार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे,एक वर्ष से काट रहें थे फरारी

समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय ब्यूरो चीफ

बालाघाट।(03 मई )लांजी डबल मनी का जिन्न रह रहकर बाहर निकल रहा है जिसमे एजेंट व दलाल बनकर मोटी रकम हजम कर जिन्न की तरह गायब होने वालों पर लांजी पुलिस शिकंजा कसती नजर आ रही है जिसकी तहत फरारी काट रहें तीन आरोपियों को लांजी पुलिस ने धर दबोचा जिनसे पूछताछ करने के बाद माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया जायेगा।

एक वर्ष से काट रहें थे फरारी

लांजी डबल मनी के मुख्य आरोपियों के करीबियों पर पुलिस शिकंजा कसने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती जिसको जारी रखते हुए लांजी पुलिस ने डबल मनी में संलिप्त तीन आरोपी धनराज पिता तुलसीराम आमाडारे जाति अहीर उम्र 28 वर्ष, कुंदन पिता सुरेश यादव उम्र 23 वर्ष और कोमिन पति धनराज आमाडारे उम्र 24 वर्ष सभी निवासी भोलेगांव तहसील लांजी को मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा,जिनसे पूछताछ की जा रही है। उक्त आरोपी डबल मनी कांड में संलिप्त है जो एक वर्ष से फरार थे जिन्हे अपने गृह ग्राम भोलेगांव आते समय गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपियों के ऊपर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को पकड़ने में लांजी पुलिस की सराहनीय भूमिका रही।