समाज जागरण सीता टंडन
जांजगीर । अकलतरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत लटिया पकरिया मे बने खेल मैदान की जांच करने में जिम्मेदार अधिकारी झिझक रहे है । खेल मैदान की जांच हेतु बनी टीम नित नये बहाने बना रही है । मिली जानकारी के अनुसार अकलतरा के लटिया पकरिया में गौण खनिज मद से 18.50 लाख की राशि युवाओं के लिए खेल मैदान में अहाता बनाने स्वीकृत की गयी परंतु अहाता निर्माण अधुरा छोड़ दिया गया था । इस अधुरे खेल मैदान में भ्रष्टाचार की खबर 17 मई को मीडिया में प्रकाशित खबर के आधार पर जनपद पंचायत सीईओ ने.स्वतः संज्ञान लेते हुए अधुरे अहाता निर्माण की जांच के लिए अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को निर्देश दिया जिस पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अधिकारी ने उप अभियंता पी. डी. जोशी के नेतृत्व मे जांच दल का गठन किया और इस विषय मे जांच कर जांच रिपोर्ट सौपने निर्देश दिया परंतु जांच टीम बनने के दस दिनो बाद भी उप अभियंता पी. डी जोशी द्वारा जांच नही करना संदेहास्पद है । ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच तथा सचिव द्वारा इस जांच को रोकने अपने तरफ से भरपूर प्रयास किया जा रहा है परंतु ग्रामीणों का कहना है कि अगर यह जांच पंद्रह दिन के भीतर नही की गयी तो इसकी शिकायत हम लोग जिला कलेक्टर से करेंगे ।
*क्रिकेट टीम लटिया पकरिया*
अगर इस मामले की जांच नही होती है तो हम सब कलेक्टर से मिलकर उन्हें इस समस्या से अवगत करायेंगे और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए निवेदन करेंगे । आखिर यह मामला गांव के युवाओं और उनके भविष्य का है ।