दुद्धी ब्लाक के दिघुल गांव में लर्निंग बाई डूइंग कक्ष का किया गया उद्घाटन

चेयरमैन द्वारा बच्चों को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

संवाददाता आनंद कुमार।
दैनिक समाज जागरण

दुद्धी/ सोनभद्र। दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत दिघुल गांव में लर्निंग बाई डूइंग कक्ष का उद्घाटन शनिवार को किया गया. जिसके बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ दुद्धी रामविशाल चौरसिया ने फीता काटकर किया. लर्निंग बाई डूइंग के तहत लैब में छात्राओं ने ओआरएस का घोल बनाकर मुख्य अतिथि को पिलाया और बनाने के तरीखे भी बताए. लर्निंग बाई डूइंग विद्यालय के लैब में छात्र-छात्राएं कई हुनरमंद चीजें बनाना सीखेंगे. बीडीओ रामविशाल चौरसिया ने कहा कि लर्निंग बाइंग डूइंग लैब में स्थापित हो गई हैं.इसमें छात्र-छात्राओं को अत्याधुनिक चीजों के जरिए करके सिखाया जाएगा. बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण विषय है. विद्यालय में वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम में स्काउट गाइड सहित अन्य बच्चों को पुरस्कृत भी किया. इस दौरान ग्राम प्रधान जगत नारायण, रामरक्षा पटेल, सुभाष गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे. वहीं प्राथमिक विद्यालय केवटान टोला में मनोज जायसवाल केआरपी व अमिता तिवारी ने वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया. कम्पोजिट विद्यालय दुद्धी में चेयरमैन कमलेश मोहन ने वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया. विद्यालयीय शिक्षा छोड़ चुके बच्चों को पुनः विद्यालय में जोड़कर उन्हें प्रशिक्षित कर शिक्षा के मुख्य धारा से जोडा गया. उन्हें कॉपी, कलम, स्केच पेन , पेंसिल, रबर, चार्ट पेपर, कलर इत्यादि भेंट किया गया. चेयरमैन कमलेश मोहन द्वारा बच्चों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर शैलेश मोहन, ओम प्रकाश, तत्सत तिवारी, जितेन्द्र चौबे, निरंजन कुमार, रेणु कनौजिया, विभा चौरसिया, प्रियंका, किस्मत देवी, हरि ओम, मो. शाहिद आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन अविनाश गुप्ता ने किया।