राष्ट्रीय शिक्षा नीति : एक विमर्श पर व्याख्यान आज, डॉ. रीना भारती होंगी मुख्य अतिथि

मधेपुरा।

स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा एवं विश्वविद्यालय दर्शनशास्त्र विभाग, बीएनएमयू के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को एक व्याख्यान का आयोजन किया गया है। इसका विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति : एक विमर्श रखा गया है।
कार्यक्रम के संयोजक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि इस व्याख्यान के मुख्य वक्ता टी. एम. टी. टी. कॉलेज, धनबाद की प्रधानाचार्य डॉ. रीना भारती होंगी। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व कुलपति प्रो. ज्ञानंजय द्विवेदी करेंगे और मुख्य अतिथि पी. के. राय मेमोरियल कॉलेज, धनबाद में दर्शनशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. एन. के. अम्बष्ट होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव एवं विभागाध्यक्ष डॉ. देव प्रसाद मिश्र करेंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों, शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है।