आदर्श ग्रीन ग्राम दोसुत में विधिक साक्षरता व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, ग्रामीणों की उमड़ी भीड़

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दी गई कानून तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी , लोगों में जबरदस्त उत्साह

फोटो:-

गुड्डू कुमार, संवाददाता, दैनिक समाज जागरण
वारिसलीगंज (नवादा):-वारिसलीगंज प्रखंड के आदर्श ग्रीन ग्राम सह पंचायत मुख्यालय दोसुत स्थित किसान भवन में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से ग्रामीणों के बीच विधिक साक्षरतएल⁰ के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पांडेय तथा सचिव सह एडीजे प्रवीण कुमार सिंह के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सोशल एक्टिविस्ट एडवोकेट चंद्रमौलि शर्मा ने की। सभी अतिथियों को गमला में लगे हरे पौधे, ऊनी शॉल, तौलिया तथा श्रीमद्भागवत गीता देकर स्वागत_सम्मान किया गया। तत्पश्चात पैनल अधिवक्ता डॉ. संजय कुमार मिश्रा , अंचल अधिकारी प्रेम कुमार, प्रखंड श्रम निरीक्षक सुशील कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी पवन कुमार, डॉ. नरेंद्र कुमार, पेशकार सुशील कुमार, पेशकार कुणाल कुमार, पीएलवी अनिल कुमार, कृषि समन्वयक मदन मोहन कुमार, मुखिया सुलेखा देवी तथा सरपंच फूल कुमारी दास ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए चंद्रमौलि शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के मार्गदर्शन में देश के चयनित 112 जिले के हरेक प्रखंड में सिर्फ एक ग्राम पंचायत का चयन किया गया है। इसके तहत वारिसलीगंज प्रखंड में सिर्फ दोसुत ग्राम पंचायत का चयन किया गया। जहां इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में रविकांत पूनम बीएड कॉलेज के सचिव डॉ.अजय कुमार रविकांत की महती भूमिका की उन्होंने जमकर तारीफ की। पैनल एडवोकेट डॉ. संजय कुमार मिश्रा ने उपस्थित लोगों को नालसा एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने गरीबी उन्मूलन , तेजाब हमला के पीड़ितों , मनरेगा , कौशल विकास , बालश्रम , बालविवाह , दहेज उन्मूलन , शराबबंदी , संवैधानिक अधिकारों एवं कर्तव्यों का पालन समेत अन्य योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया। अंचल अधिकारी प्रेम कुमार ने लोगों से जिला विधिक सेवा प्राधिकार से जुड़कर लाभ उठाने की अपील की। पीएलवी जितेंद्र कुमार , राजेश कुमार , दीपक कुमार तथा अनित कुमार ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं से संबंधित आवेदन लिया तथा उन्हें इसके त्वरित निष्पादन का भरोसा दिलाया। पंचायत सचिव अशोक कुमार , कृषि सलाहकार कौशलेंद्र पाण्डेय ,उप सरपंच मुकेश कुमार , सूरज कुमार , मारुतिनंदन , शशिरंजन , मिथिलेश कुमार , डॉ. सुधीर कुमार , उज्जवलकान्त , वार्ड सदस्य संजीव कुमार , चंदन करण , उपेंद्र सिंह , शैलेन्द्र कुमार ‘तरुण’ , रामाशीष कुमार , पूर्व साक्षरता प्रखंड लेखा समन्वयक संजय कुमार आदि ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर कड़ाके की हाड़ गलाती ठंढ के बाबजूद काफ़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम ने कार्यक्रम में आये ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाईयां दी।

  • भारतीय सेना ने असम के तिनसुकिया के सुदूर गांव कर्देगुड़ी  में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।
    समाज जागरण सामुदायिक कल्याण के प्रति अपने समर्पण का प्रदर्शन करते हुए, भारतीय सेना ने ऑपरेशन सद्भावना के हिस्से के रूप में आज असम के तिनसुकिया के सुदूर गांव कर्देगुड़ी में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।पांच चिकित्सकों की टीम में बंदरखाटी और निकट चाय बागान के सिविल पीएचसी के तीन और भारतीय सेना के…
  • बकरी चोरी से ग्रामीण है परेशान चोलापुर पुलिस चोरों को पकड़ने में है नाकाम*
    *कमिश्नर साहब एक नजर इधर भी* *आखिर चोलापुर पुलिस कब होगी अलट* *आखिर चोलापुर पुलिस कब करेगी बकरी चोरों का पर्दाफाश* *लगातार हो रही क्षेत्र में चोरियों से चोलापुर क्षेत्र में बना भय का माहौल* *समाज जागरण अतुल सोनी* चोलापुर थाना क्षेत्र के  गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सभा नेहिया में आज रात्रि में चोरों…
  • पालीगंज के पियरपुरा थाने में दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
    समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज/ अनुमंडल अंतर्गत पियरपुरा थाने में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया।  जानकारी के अनुसार आगामी 12 अक्टूबर को दुर्गा पूजा मनाई जाएगी। वही पूजा को लेकर सप्तमी तिथि 9 अक्टूबर से ही दुर्गा की प्रतिमा का पट खुलते ही मेले की शुरुआत हो…
  • तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
    दैनिक समाज जागरण संवाददाता जमालपुर (मीरजापुर) स्थानीय श्रीमती देवकली इंटर कालेज में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट गाइड्स प्रशिक्षण के आखिरी दिन शनिवार को गाइड्स एवं स्काउट ने टेंट,गैजेट,गेट,रंगोली एवं मंकी ब्रिज का निर्माण किया।पोस्टर और क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान 16 गाइड्स एवं पांच टोली स्काउट ने भाग लिया। शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों…
  • हरहुआ सब्जी मंडी में चला बृहद सफाई अभियान।
    *गाँव बनेगा स्वच्छ और सुंदर,यह अभियान भाव हो सबके अंदर।समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। स्वच्छता ही सेवा की भावना के साथ स्वच्छता के जन आंदोलन उत्सव के दृष्टिगत “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” थीम पर सफाई कर्मियों ने जनप्रतिनिधि की सहभागिता संग आज शनिवार को हरहुआ सब्जी मंडी व सड़क किनारे बृहद सफाई अभियान संग साफ -सफाई…