कुष्ठ रोगियों का उपचार कर जिले को कुष्ठ रोग मुक्त करना है – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
उमरिया – राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस बी चौधरी, सिविल सर्जन डॉ. के सी सोनी, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. व्ही.के. जैन, डॉ एल एन रुहेला आर्थो चिकित्सक, डॉ व्ही एस चंदेल मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी,डॉ. मुकुल तिवारी पैथालाजिस्ट, डॉ संदीप सिंह आर एम ओ के मार्गदर्शन में कुष्ठ रोगी खोज अभियान मनाए जाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। ज्ञात हो कि जिला चिकित्सालय उमरिया में आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक करकेली मानपुर एवं पाली के चिकित्सा अधिकारी एवं सीएच्ओएस को एक दिवसीय कुष्ठ रोग प्रशिक्षण दिया गया ।प्रशिक्षण में कुष्ठ रोग के सामान्य लक्षण, प्रकार उपचार के साथ उपचार मुक्त उपचारित कुष्ठ पीड़ितो के संपर्क का फाल अप हैल्थ एवं सस्पेक्टेड केसेज कन्फर्मेशन कार्य संबंधी बताया गया। वहीं आगामी माह 02 दिसंबर से 18 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने जा रहे सघन कुष्ठ जांच खोज अभियान की जानकारी दी गई। कुष्ठ रोगियों को प्रारंभिक अवस्था में खोज कर उपचार में लाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कुष्ठ रोगी खोज अभियान हेतु जिले का चयन किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य विकृति ग्रेड 2 सूचकांक को कम करने के लिए जिले भर में घर घर कुष्ठ रोगी की खोज सघन स्क्रीनिंग कर खोजे गए नए कुष्ठ रोगियों का उपचार किया जाना है।जिससे जिले को कुष्ठ रोग मुक्त किया जा सके।इसके अलावा जिले में कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता लाई जाकर रोग के प्रति अंधविश्वास में कमी लाना मुख्य लक्ष्य है।प्रशिक्षण में शंभू प्रसाद तिवारी मास्टर ट्रेनर कुष्ठ,रोहित सिंह , राजेन्द्र तिवारी सहित अस्पताल के चिकित्सक व स्टाप मौजूद रहे।