लाइफ सेवियर्स समूह के युवाओं ने दो अलग-अलग मरीजों को रक्तदान कर पेश की इंसानियत की मिशाल.



दैनिक समाज जागरण रिपोर्ट पंकज भगत

पाकुड़ सदर अस्पताल सोनाजोडी में इलाजरत इशकपुर निवासी 25 वर्षीय रोशनारा खातून और कलिकापुर निवासी 24 वर्षीय प्रीनामा सरकार। दोनों मरीज गर्भवती हैं।शरीर में खून की कमी होने के कारण दोनों मरीज का इलाज संभव नहीं हो पा रहा था। जिसके चलते दोनों मरीज को बी पॉजिटिव रक्त की अत्यंत आवश्यकता पड़ी। इसीलिए दोनों मरीज के परिजनों ने लाइफ सेवियर्स समूह (पाकुड़) से मदद की गुहार लगाई। इसके कुछ ही देर बाद समूह के युवाओं ने इशाकपुर निवासी 20 वर्षीय असद अहमद और तारानगर निवासी 24 वर्षीय दिलवर शेख से (दोनों समूह के ही सदस्य) संपर्क किया। और दोनों ने तुरंत ही रक्तदान करने के लिए हामी भर दी। और रक्त अधिकोष पहुंचकर दोनों ने बारी बारी से रक्तदान किया। तभी जाके दोनों मरीज का इलाज संभव हो पाया। दोनों रक्तदाता ने पहली बार रक्तदान किया और दोनों ने कहा कि रक्तदान करके हमें बहुत खुशी महसूस हो रही है। और हमलोग आगे भी समय समय पर रक्तदान करते रहेंगे। और मरीज के परिजनों ने समूह का आभार प्रकट किया। मौके पर समूह के उपाध्यक्ष जैनुल आबेदीन, सक्रिय सदस्य नवाज शरीफ, सफाहद नसीर और रक्त अधिकोष के कर्मचारी नवीन और पियूष जी मौजूद रहे।