गुरु बिना मानव का जीवन व्यर्थ है:- पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव

समाज जागरण संवाददाता;- वेद प्रकाश पालीगंज अनुमंडल

पालीगंज/ ” मानव जीवन मे गुरु का स्थान सर्वोपरि है, जिनके द्वारा दिये गए ज्ञान के बिना मानव का जीवन व्यर्थ है।” ये बाते रविवार को पालीगंज स्थित उच्च विद्यालय के सभा कक्ष में 1984 बैचमेट्स की ओर से आयोजित गुरुजन अभिनन्दन व 1984 बैचमेट्स मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुए पालीगंज के पूर्व विधायक सह राजद के पटना जिलाध्यक्ष दीनानाथ सिंह यादव ने कहा।
जानकारी के अनुसार रविवार को पालीगंज बाजार स्थित उच्च विद्यालय के सभा कक्ष में गुरुजन अभिनन्दन व 1984 बैचमेट्स मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन ब्योबृद्ध व सम्माननीय गुरु रामदयाल बाबू व रामदीप यादव ने बिधिवत रूप से दिप प्रज्वलित करने के साथ रिबन काटकर किया। समारोह का संचालन अनिल कुमार आजाद ने किया। मौके पर दोनो गुरुजनों को पुष्पमाला, अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं ने अपनी नृत्य व गीतों का प्रदर्शन कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दी। मौके पर गुरु रामदीप बाबू ने कहा कि निष्ठावान व शिक्षा के प्रति समर्पित छात्र गुरुओं के साथ परिवार, समाज व इलाके का नाम रौशन करते है। वही गुरु रामदयाल बाबू ने कहा कि सच्चे व योग्य गुरु अपने छात्रों को भी अपने बच्चे के समान समझते है तथा छात्रों की तरक्की को लेकर उचित मार्गदर्शन करते है। समारोह के दौरान सभी बैचमेट्स ने गुरु को चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। मौके पर नृत्य व गीत प्रस्तुत करनेवाले छात्रों को पुरस्कृत कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।
मौके पर कार्यक्रम का संयोजक डॉ. पुरुषोत्तम कुमार, दुलारचंद पासवान, जय कुमार, ब्रजेन्द्र कुमार, कर्नल संजय कुमार सिंह, दीपक कुमार, रामसेवन सिंह, 1984 के सभी बैचमेट्स सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *