समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख
बिलासपुर । क्लब की सचिव लायन सरिता यादव के जन्म दिन के अवसर पर लायन सरिता यादव द्वारा शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे से 2 बजे तक बुधवारी बाजार में रेलवे इंस्टीट्यूट के पीछे स्लम एरिया में स्थित संस्थापिका रंजीता दास द्वारा संचालित संस्कार शाला “सौम्य एक नई उड़ान ” में अध्ययनरत झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के बीच जन्म दिन मनाया तथा केक, चॉकलेट ,बिस्किट , फल तथा पेय पदार्थों आदि का वितरण किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष डॉ .पी .के. शर्मा,संरक्षक डॉ .के .के. श्रीवास्तव,लायन नरेंद्र सिंह चंदेल, लायन सुबोध नेमा, लायन एकता चौरसिया,लायन विद्युत मंडल,एवम अरविंद यादव जी की भूमिका उल्लेखनीय रही।
