देवी भागवत कथा के श्रवण से मिलती है नई ऊर्जा:प्रो. वीर किशोर

हरि नाम से मन और चित्त को मिलती है शांति: संजय परमार

धबौली की धरती में सामाजिक सद्भाव को कायम रखने में अहम भूमिका निभाती है: रजनीश

पतरघट ।

चैती नवरात्र के अवसर पर धबौली में नौ दिवसीय देवी भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। धबौली के मां जीवछ परिसर में आयोजित देवी भागवत कथा का शुभारंभ सत्संग प्रेमी वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. वीर किशोर सिंह, ईस्ट एन वेस्ट फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. रजनीश रंजन, मधेपुरा जिला संतमत सत्संग के जवाहर सिंह, डॉ. संजय परमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता डॉ. वीर किशोर सिंह ने कहा कि चैती नवरात्र के अवसर पर धबौली में आयोजित देवी भागवत कथा के श्रवण से नई ऊर्जा की प्राप्ति होगी। हरि कथा के श्रवण मात्र से मानसिक सुख की प्राप्ति होती है। उन्होंने धबौली की सांस्कृतिक, धार्मिक, ऐतिहासिक और सामाजिक सद्भाव की भूरी भूरी प्रशंसा की। प्रो. सिंह ने कहा कि देवी भागवत कथा के माध्यम से इलाका धन्य धन्य हो जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रजनीश रंजन ने कहा कि धबौली में सरस्वती, लक्ष्मी और शक्ति का वास है। यहां की धरती में वह शक्ति है जो सामाजिक सद्भाव को कायम रखने में अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि कथा वाचक सुरेश वेदपाठी के श्रीमुख से नौ दिनों तक ज्ञान गंगा में हम सब गोता लगाएंगे। जवाहर सिंह ने कहा कि देवी भागवत कथा सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा। इससे पहले आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. निर्मल सिंह, सदस्य चंद्र भानू पिंकू, संतोष कुमार बचनू, दारा सिंह सहित अन्य ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया बैद्यनाथ सिंह ने की। उद्घाटन समारोह का सफल संचालन डॉ. संजय परमार ने किया। मौके पर यशवंत सिंह, बबलू सिंह, अवनीश बबलू, सुनील कुमार, बसंत कुमार, प्रो. प्रमोद सिंह, सोना सुधीर, शंभू सिंह, चुन्नू कुमार, मानस कुमार, सुमन, राजेश, सुभांकर, रणधीर, गोपाल सहित अन्य मौजूद थे।