तंबौर के लोहिया इण्टर कॉलेज में हर माह होने वाले टेस्ट में अपने क्लास में टॉप करने वाले छात्र/छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया व स्टार ऑफ द मंथ की उपाधि से अलंकृत किया गया । इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक मुन्ना मुज़म्मिल जी कॉलेज के प्रधानाचार्य नवीन त्रिपाठी व टीचिंग स्टाफ के द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें हिन्दी मीडियम से सिंतबर माह में लाईबा 12A,तौफ़ीक़ अंसारी 12B,जुनैद 11,शाइस्ता 10,उत्कर्ष शुक्ला 9,मोह अमन 8,हुस्ना 7,उनजिला 6,उमरा हयात 5,शीबू 5,शफ़ाअत 4,अभिनव पांडेय 3,मसनून खान 2,वाइजा 1,अलीम 1,आयशा तौकीर NB, मोह खूबेब NA अक्टूबर माह में लाईबा 12A, तौफ़ीक़ अंसारी 12B,मनीष मिश्रा 11,शाइस्ता 10,उत्कर्ष शुक्ला 9,हिबा इरफान 8,हुस्ना 7,इक़रा 6,उमरा हयात 5,शफ़ाअत 4,फजलुर्रहमान 3,ताबिश 2,वाइजा 1,हस्सान NB,खूबेब NA और नवंबर माह में हुए अर्द्धवार्षिक परीक्षा में लाईबा 12A,शिफा ज़ैद 12B,मोह जुनैद 11,जुवेरिया उस्मान 10,उत्कर्ष शुक्ला 9,मोह अमन 8,हिबा इरफान 8,हुस्ना 7,ज़ेबा 6,शीबू 5,शफ़ाअत 4,शाकिब 3,ताबिश 2,अफसीन 1,आयशा तौक़ीर NB,मोह खूबेब NA इसी क्रम इंग्लिश मीडियम नवम्बर में हुए अर्द्धवार्षिक परीक्षा में नैना गिरी 9,इमरा 8,मुस्कान 7,अंश पटेल 6,शौर्य मिश्रा 5,शारिब साहब 4,श्रेया पटेल 3,नितेश कुमार 2,शाहजेब आलम 1,उकासा खान NC,सुरैय्या NB, आसिफ खान NA स्टार ऑफ थे मंथ रहे साथ ही साथ स्टार ऑफ द परफॉर्मेंस इन 100/100 गणित विषय में शरफराज़ 7,उनजिला 6 रही इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक रईस अहमद,अजय सिंह,विकास श्रीवास्तव,तौकीर खान,तौकीर आलम,आनन्द सिंह, यज्ञराम,गुफरान अली,शिव पूजन मिश्रा,कारी जमाल कामिल,हाफिज रुख़साद, कृष्ण कुमार बाजपेयी,धीरेंद्र पांडेय, प्रतीक भटनागर, कुलदीप पांडये,रेशमा बानो,फिरदौश जहाँ,जुवेरिया खान,राधा,पूजा और समस्त स्टाफ व छात्र/छात्राएं मौजूद रहे ।