*लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के युवा नेता सह समाजसेवी पंकज सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार पर साधा निशाना*



जिला गया बिहार से गजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि बीतें दो दशकों से बिहार की राजनीति का मुख्य धुरी रही लोक जन शक्ति पार्टी (R) को पिछले दिनों हुए जातिगत जनगणना से सम्बंधित सर्वदलीय बैठक में आमंत्रित न कर मा.मुख्यमंत्री जी ने लोजपा (R) के प्रति पुनः एक बार फिर अपनी निजी खीज और कुंठा को प्रदर्शित कर राजनीतिक सूचिता को प्रभावित करने का कार्य किया है इससे यह साफ औऱ स्पस्ट जाहिर होता है कि लोजपा (R) के बढ़ते वोट शेयर और परफॉर्मेंस का ग्राफ से सबसे अधिक भयभीत और चिंतित बिहार के मा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ही हैं,
जो दल दशकों से बिहार के दलित, पिछड़े, श्रमिक और वंचित समाज का प्रतिनिधित्व करतें रही है उस दल के प्रतिनिधि को सर्वदलीय बैठक में निमंत्रण तक नहीं भेजा जाता है, ये पार्टी या किसी नेता का नहीं बल्कि बिहार के उस समाज की उपेक्षा की गई है जिसे दिवगंत रामविलास पासवान जी ने आवज दी थी, यह उस समाजिक तबके का अपमान है जिसने वर्षो से लोजपा में आस्था दिखाई है और ये चिराग पासवान को अपना बेटा और भाई मानने वाली बिहार की हर माताओं बहनों का अपमान है।
लेकिन लोक जनशक्ति पार्टी को तोड़ने की साज़िश रचने वाले माननीय नीतीश कुमार जी कान खोलकर सुन और समझ लीजिए आदरणीय दिवंगत रामविलास पासवान जी की खून पसीने से खड़ी हुई लोजपा परिवार को तोड़ने की ताक़त किसी हस्ती में नहीं है क्योंकि लोजपा (R) का हर कार्यकता पूरी मजबूती के साथ आदरणीय नेता श्री चिराग पासवान जी के साथ खडी है
और इसका जवाब बिहार की जनता जरूर देगी, इस उपहास और उपेक्षा के बदले बिहार की सत्ता पर बैठे अंहकार से भरे मुख्यमंत्री जी को जल्द ही कुर्सी से उतारकर दम लेगी