औरंगाबाद: कड़ाके की ठंड में गरीबों हिलते ओठ व कांपते बदन को देखते हुए समाजसेवी शक्ति मिश्रा ने गरीबों के घर में जाकर कबंल से ढ़का उनके बदन ।

समाज सेवा करके मिल रहा है सुकून :- समाजसेवी शक्ति मिश्रा

दैनिक समाज जागरण, वीरेंद्र यादव / सचिन सिंह जिला संवाददात्ता औरंगाबाद
औरंगाबाद (बिहार) 8 जनवरी 2023 :- औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के सिलाड कला गांव के रविदास टोली मे कड़ाके की ठंढ को लेकर गरीबी में जीवन बसर कर रहे परिवारों को मदद कर आज समाजसेवी शक्ति मिश्रा ने सभी के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। शक्ति मिश्रा फाउंडेशन, गणेश मंदिर कुरका के द्वारा समाजसेवी शक्ति मिश्रा ने आज कड़ाके की ठंढ में गरीबों, असहाय के बीच कंबल वितरण किया है।


समाजसेवी शक्ति मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि गरीब तबके के जो लोग है जो ठंढ में सिकुड़ रहे है ऐसे परिवार को हमारे द्वारा कंबल वितरण किया गया है ।एक प्रयास है हमारा समाज की सेवा करने के लिए ,समाज से प्राप्त कर समाज को ही देना है ।इंसान जीवन में धन दौलत तो बहुत कमाता है जो उसके साथ नही जाता ऐसे में समाज से लेकर समाज को ही देना मुख्य उद्देश्य है। बता दें कि शक्ति मिश्रा ने कई सालों से ऐसे ऐसे नेक कार्य एवं निस्सहाय गरीब परिवार के बीच पहुंचकर उसको साथ मिलकर सहयोग कर रहे हैं। उनका उद्देश्य है लोगों का सेवा करना।

  • नोएडा: अतिक्रमण, भ्रष्टाचार और प्रशासनिक उदासीनता का केंद्र बना सेक्टर 27, सेक्टर 18 मार्केट।
    सेक्टर 27 अट्टा मार्केट, जो नोएडा का एक प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है, वर्तमान में अतिक्रमण, भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही के गंभीर मुद्दों से ग्रस्त है। इस समस्या ने न केवल क्षेत्र के व्यापारिक तंत्र को बाधित किया है, बल्कि स्थानीय निवासियों के जीवन को भी कठिन बना दिया है। पूर्व सांसद प्रत्याशी नरेश नौटियाल ने…
  • भाजपा से “सटोगे तो कटोगे” राजद कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर
    नई दिल्ली: पटना में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पार्टी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टरों में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो काटेंगे’ वाले बयान की आलोचना की गई है या जनता को धमकी दी गई है। पोस्टर मे महंगाई, बेरोजगारी, क्रोनी कैपिटलिज्म समेत बीजेपी सरकार की कमियों को गिनाया गया है। पोस्टर में…
  • यूवा नाट्य कला   परिषद मानिकपुर पतरघट में मैया जागरण का सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया
    सुभाष जी जिला संवाददाता दैनिक समाज जागरण सहरसा सहरसा पतरघट प्रखंड अंतर्गत मानिकपुर में वार्ड नंबर 3 युवाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिनिधियों के द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया सम्मिलित अतिथि जिप सदस्य संतोष यादव, जिप सदस्य डॉ मिथिलेश कुमार राणा उर्फ मुन्ना यादव, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रमेश…
  • मातृ-शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को एसबीए प्रशिक्षण
    वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।15 नवंबर:जिले में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देकर मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। इसी के तहत जिले के प्रसव वार्ड में कार्यरत एएनएम और जीएनएम को 21 दिवसीय स्किल्ड बर्थ अटेंडेंट (एसबीए) प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण 26 अक्टूबर…
  • किशनगंज लोजपा (रा) जिलाध्यक्ष हबीबुर रहमान पर न्यायालय में यौन उत्पीड़न सहित कई आरोप में परिवाद दायर
    वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।15 नवंबर।किशनगंज में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) जिलाध्यक्ष हबीबुर्रहमान पर यौन उत्पीडन तथा अन्य कई आरोप के साथ श्रीमान् मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय में अभियोगी सविस्ता जहाँ पति-प्रवीण कुमार साकिन-सिमलबाड़ी थाना व जिला-किशनगंज हाल पता-सुभाषपल्ली थाना व जिला-किशनगंज द्वारापरिवाद पत्र दायर किया किया गया है। मामले में अभियोगी सविस्ता जहाँ…