33 केवी सब स्टेशन अमलाई में मनायी गयी भगवान विश्वकर्मा की जयंती


अमलाई ।सृजन, निर्माण, शिल्प, वास्तुकला, समेत समस्त सांसारिक वस्तुओं के अधिष्ठात्र देवता भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जयंती पर सोहागपुर एरिया के अंतर्गत 33 केवी सब स्टेशन में हर्षोल्लास के साथ पूजा-पाठ एवं भजन कीर्तन किया गया। पूजा कार्यक्रम पंडित अंजनी तिवारी द्वारा कराया गया। इस अवसर उपेंद्र मणि त्रिपाठी, राजेंद्र सिंह ,सुदामा ,श्याम नारायण, लक्ष्मीकांत ,चौहान जी द्वारा कामना की गई कि भगवान विश्वकर्मा एक कौशल, कुशल और आत्मनिर्भर भारत बनाने के हम सभी के प्रयासों पर सदा अपना आशीष बनाए रखें। फिल्टर प्लांट अमलाई में अमलाई- बगवार क्षेत्र के अंतर्गत फिल्टर प्लांट अमलाई में भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई और महिलाओं द्वारा कीर्तन भजन किया गया। इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान का प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply