लव जिहाद: प्यार में पड़ कर बदला धर्म, बाद में पति दे रहा धोखा

शंकर सिंह, समाज जागरण

लक्ष्मणपुर (बलिया) : मुस्लिम युवक वसीम के प्यार में पड़ कर हिंदू युवती रंजना यादव निवासी सागरपाली ने 2018 में शादी कर ली। शादी से पहले ही युवक वसीम ने रंजना का धर्म परिवर्तन करा कर रंजना से जरीना बना दिया। शादी के 5 साल में 3 बच्चे भी पैदा हुए।
उसके बाद वसीम को दुबारा नरही गांव के दलित हिंदू की लड़की से प्यार हो गया और जरीना को छोड़कर उसके साथ इश्क फरमाने लगा। पति के सौतेले व्यवहार से तंग जरीना नरही गांव पहुंची और उक्त लड़की से मिली। लड़की पूरी तरह से वसीम के प्यार में पागल है और शादी की बात कह रही है। जरीना ने पूरी घटना को लेकर नरही बाजार में काफी हो हल्ला मचाया जिसकी वजह से काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। स्थानीय लोगों ने समझा बुझाकर उसे फेफना थाना भेज दिया। जरीना के 2 छोटे बच्चे और गोद में एक दुधमुहे बच्चे को लेकर जरीना दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। वसीम उसे छोड़ कर फरार हो गया है और खर्च के पैसे भी नहीं दे रहा है। जरीना ने बताया की अगर उसका पति उसे वापस नही रखता तो वह कानून का सहारा लेगी।