
दिनांक 30 अप्रैल 2022 को प्रेस क्लब, लखनऊ में साहित्यक -सांस्कृतिक संस्था “अभिव्यक्ति” एवं “मंजूषा परिषद” के संयुक्त तत्वाधान में लोकार्पण एवं सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ!
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार शारदा लाल ने की |
इस अवसर पर “मंजूषा परिषद” द्वारा प्रसिद्ध साहित्यकार डा ऊषा चौधरी को डा सरला शुक्ला स्मृति सम्मान, तथा “अभिव्यक्ति” संस्था के द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ निर्मला सिंह ‘निर्मल को अभिव्यक्ति वागदेवी साहित्य सम्मान – 2022 से सम्मानित किया गया ।
डॉ ऊषा चौधरी का परिचय शशि जेन ने तथा डॉ निर्मला सिंह निर्मल का परिचय डॉ रुचि
श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया ।
प्रतिवर्ष प्रकाशित होने वाले संकलनों की श्रृंखला में प्रकाशित 18 कहानी संग्रह “पदचाप कोरोना” का लोकार्पण हुआ, जिसकी प्रधान संपादक शारदा लाल है तथा संपादक मण्डल में शशि जैन,डॉ अमित दुबे, अलका प्रमोद,मंजू शुक्ला ,सरोज आर्य, एवं रत्ना शुक्ला है ।
इस अवसर पर डॉ मंजू शुक्ला द्वारा रचित बाल काव्य संग्रह “जीवन की सरगम” , सुषमा गुप्ता के कहानी संग्रह “परकटी चिड़ियाँ”
एव स्नेहलता द्वारा लिखित यात्रा वृत्तांत “यादों के झरोखे से देश विदेश” का लोकार्पण सम्मान उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ ।
उपरोक्त कृतियां पर डॉ रश्मि श्रीवस्ताव, अंजना मिश्रा,अलका प्रमोद,संजीव जायसवाल संजय रजनीकांत वरिष्ठ ने समीक्षा प्रस्तुत की।
संस्था का परिचय अभिव्यक्ति की कार्यक्रम अध्यक्ष शारदा लाल ने प्रस्तुत किया तथा आभार ज्ञापन सुषमा श्रीवास्तव ने दिया | कार्यक्रम को संचालन डॉ अमिता दुबे ने किया ।