मन की शांति के लिए अवश्य सुने प्रवचन: आराधना शास्त्री*

दैनिक समाज जागरण
अविनाश कुमार ( ब्यूरो चीफ) औरंगाबाद



शाहपुर अखाड़ा पर उमड़ रही हजारों श्रद्धालुओं की भीड़

10 से 15 मई तक औरंगाबाद शहर के शाहपुर अखाड़ा पर आयोजित शिव हनुमत जीर्णोद्धार सह प्राण प्रतिष्ठा रूद्र महायज्ञ के दूसरे दिन गुरुवार की शाम अयोध्या से चलकर आए प्रवचनकर्ता पूज्य आराधना शास्त्री द्वारा प्रवचन कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस भक्ति कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंच रहे हैं। पूरे दिन फेरी परिक्रमा के लिए भी शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं पुरुष श्रद्धालु भक्त शामिल हो रहे हैं और इस महायज्ञ को एक नया स्वरूप प्रदान कर रहे हैं। शाहपुर मोहल्ले वासियों की ओर से शिव हनुमान मंदिर जीर्णोद्धार के मौके प्राणप्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है। इस महायज्ञ में प्रतिदिन स्थानीय कलाकारों द्वारा भक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जा रही है। वहीं संध्या 7 बजे से अयोध्या से चलकर औरंगाबाद की धरती पर पधारे पूज्य आराधना शास्त्री द्वारा कथा का आयोजन किया जा रहा है।

यह महायज्ञ 10 मई से प्रारंभ है जो 15 मई तक चलेगा और 16 मई को भव्य भंडारे के साथ महायज्ञ संपन्न होगा। महायज्ञ को लेकर पूरा मोहल्ला और पूरा शहर भक्ति में के माहौल में रंग चुका है। भक्ति गीतों से पूरा इलाका गुंजयमान हो चुका है।यज्ञ स्थल पर पूजन अर्चना करने व अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस महायज्ञ में श्री ब्रह्मेश्वर आचार्य के अलावे श्री 1008 श्री कृष्णा दास जी महाराज एवं अन्य विद्वान इस महायज्ञ को सफल बनाने के लिए औरंगाबाद की धरती पर पधारे हैं। इस महायज्ञ में बच्चों के मनोरंजन की भी भरपूर साधन है नाव का झूला जंपिंग राउंड वाहन समेत बच्चों की उम्र दुनिया की कई अन्य खेल खिलौने की भी दुकान है लगी है जिसे श्रद्धालु भक्तों के साथ सब बच्चे भी भरपूर आनंद ले रहे हैं।