श्री मद्भागवत कथा में फूलों की होली का शानदार आयोजन

बिकास राय
ब्यूरो चीफ गाजीपुर
दैनिक समाज जागरण

गाजीपुर जनपद के बाराचवर शिव मंदिर के अमृत सरोवर के तट पर आयोजित सरस संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में अयोध्या से पधारे मानस मर्मज्ञ श्री श्री १००८ श्री शिवराम दास जी फलाहारी बाबा के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा में महारास, फूलों की होली तथा रुक्मणी जी का विवाह रचाया गया। दर्शकों और श्रोताओं का अद्भुत प्रेम कथा के प्रति नजर आया। भाव-विभोर होकर भक्तों ने नृत्य किए। भगवान का मथुरा प्रस्थान, कंस का वध, महर्षि सांदीपनी के आश्रम में विद्या ग्रहण करना, कालयवन का वध, ऊधव गोपी संवाद, ऊधव द्वारा गोपियों को अपना गुरु बनाना। द्वारका की स्थापना एवं रुक्मणी विवाह के प्रसंग का संगीतमय भावपूर्ण पाठ किया गया। कथा के दौरान बाबा ने कहा कि महारास में भगवान श्रीकृष्ण ने बांसुरी बजाकर गोपियों का आह्वान किया और महारास लीला के द्वारा ही जीवात्मा और परमात्मा का मिलन हुआ। फलाहारी बाबा ने भगवान श्रीकृष्ण के विवाह प्रसंग को सुनाते हुए बताया कि रुक्मिणी साक्षात लक्ष्मी हैं और वह नारायण से दूर नहीं रह सकतीं। यदि जीव अपने धन अर्थात लक्ष्मी को भगवान के काम में लगाए तो ठीक, नहीं तो फिर वह धन चोरी द्वारा, बीमारी द्वारा या अन्य मार्ग से हरण हो ही जाता है। बाबा ने भगवान की अन्य शादियों का भी उल्लेख किया तथा बताया कि इस तरह उन्होंने अपने पूर्व के अवतारों के भक्तों की अपूर्ण इच्छाओं की पूर्ति की। कथा में व्यास पूजन वरिष्ठ पत्रकार यशवंत सिंह एवं उनकी पत्नी श्रीमती अनुबाला सिंह के द्वारा किया गया। व्यास पूजन आचार्य सन्तोष दिक्षित एवं युवा संत बालक दास के द्वारा कराया गया। कथा में आज ब्रज में होली ये रसिया की धुन पर जम कर फूल की पंखुड़ियों से होली खेली गई। फलाहारी बाबा के द्वारा मंच से सभी कार्यकर्ताओं को प्रसाद के स्वरूप चंदन लगाया गया।इस अवसर पर कमेटी के द्वारा आचार्य,बालक दास,सभी वादक एवं पत्रकार का अंगवस्त्रम् से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख बाराचवर बृजेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, प्रसून सिंह,मुकेश गिरी,रमेश सिंह काका,दीपक सिंह, संजय पाण्डेय, दयानंद कुशवाहा,सत्यम सेठ, बृजेश शर्मा, मयंक सिंह, सुनील कनौजिया, राजाराम पाण्डेय,सियाराम शरण सिंह, विष्णु देव पाण्डेय, मनीष सिंह, गौतम सिंह, अनंत सिंह, दामोदर सेठ, गुलाब कमलापुरी, शिवाजीत यादव, सुनील कुमार, रविदेव गिरी, समेत भारी संख्या में पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।