भव्य भंडारे के साथ महायज्ञ संपन्न संतो को की गई विदाई

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 19 मई 2024 रविवार को नवीनगर प्रखंड के ठेंगो पंचायत के कवला गांव में भव्य भंडारे के साथ माता महाकाली की प्राण प्रतिष्ठा और लक्ष्मी नारायण महायज्ञ संपन्न हुआ। आयोजको ने बताया कि भंडारा का कार्यक्रम 12.30 बजे दोपहर से प्रारंभ होकर देर शाम तक चला जिसमे सैकड़ो पुरुष महिला और बच्चे यज्ञ का प्रसाद ग्रहण किया। यज्ञ आयोजन समिति के सदस्यों ने यह भी बताया कि यज्ञ मे आए साधु संतो को आज दान दक्षिणा के साथ विदाई किया गया। वहीं आयोजको ने कहा कि कि आज रविवार को रात्रि में दुगोला भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।