महामंडलेश्वर श्यामदास महाराज का नगर आगमन 17 को होगा

अकोदिया ।। प्रयागराज के पवित्र महाकुंभ में क्षेत्र के श्रृंगारपुर बालाजी धाम अकोदिया के संतश्री श्री 1008 श्यामदास महाराज को निर्मोही अखाड़े ने महामंडलेश्वर पद से सुशोभित किया। उनके महामंडलेश्वर बनने के बाद प्रथम नगर आगमन 17 फरवरी सोमवार को शुजालपुर में होगा। वे सुबह 8 बजे शुजालपुर के रोकडिया बालाजी सरकार के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे उसके पश्चात मां दुर्गा दरबार दर्शन लाभ लेंगे तत्पश्चात जटाशंकर महादेव मंदिर में बाबा महाकाल का अभिषेक किया जाएगा। इसके उपरांत मोहम्मद खेड़ा, पटलावदा जोड़, अजनई जोड़, फुलेन जोड से होते हुए अकोदिया शनि मंदिर पहुंचेंगे अकोदिया नगर में महाराज का भव्य स्वागत रखा गया है, जहां बग्गी पर सवार होकर महाराज

नगर भ्रमण कर सिंगारपुर धाम पहुंचेंगे। उक्त जानकारी देते हुए नर्मदे सेवा समिति प्रांतीय सदस्य गौरव गोरधन परमार ने क्षेत्र वासियों से महामंडलेश्वर महाराज के आगमन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।