महात्मा गाँधी विद्यालय में टेबलेट व सीम‌ का वितरण


शिवगंज(राजस्थान):-महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय में राज्य सरकार द्वारा आंठवी बोर्ड व कक्षाओं में में श्रेष्ठ प्रदर्शन एवं परिणाम देने वाले 24 होनहार छात्र-छात्राओं को टेबलेट व सीमा का वितरण विद्यालय भामाशाह खींचा फाउन्डेशसन से ललीत खींचा की उपस्थिति में प्रधानाचार्य हेमलता चौधरी एवं उपप्रधानाचार्य गुलाब मीणा द्वारा समारोह आयोजित कर टेबलेट एवं सीम का वितरण किया गया।


                राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार मंच संचालक एवं शारीरिक शिक्षक धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया है कि राज्य सरकार द्वारा बोर्ड एवं कक्षाओं में श्रेष्ठ परिणाम देने वाले रितिका कुमारी रमेशा, सौम्य गहलोत, चन्द्रवीर सिंह, भाविका वैष्णव, राधिका अहीर, ललित, हिमांशु, अर्थवन त्रिवेद्धी, इन्द्रराज सिंह, हमीर सिंह राठौर, हीना कुमारी, आर्यन परमार, भुमी सैन, दीपक देवासी, दिग्विजय सिंह , दिपेश परिहार, गोवरी, हर्षाली शर्मा, ईशिका माली, जैमिन खण्डेलवाल, ज्योति शर्मा, लक्षित परिहार, सचिन सोनी, सानिया, तनुश्री को टेबलेट एवं सीम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी उपस्थित थे। इस अवसर पर आदित्य चौधरी, संदीप कुमार, कुलदीप सिंह बांगड़ा, कुलरीप सिंह कविराज, गुलाबचन्द, विनोद मीणा, भंवरलाल हिण्डोनिया, महेन्द्र पाल, इन्द्रपाल परमार, नितेश शर्मा सहित स्टॉफ उपस्थित रहे ।
               टेबलेट प्राप्त होने पर होनहार छात्र-छात्राओं ने खुशी व्यक्त की। साथ ही शिक्षको ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मेहनत करने वाले कभी असफल नहीं होते है उनकी सफलता ही कदम छुएंगी।

Leave a Reply