महिला बाल विकास द्वारा “वजन त्यौहार” के कार्यक्रम में जनपद सभापति दामोदर कांत रहे उपस्थित



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर/मस्तुरी। बच्चों को सुपोषित करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्योहार मनाया गया। जिसमें मस्तूरी जनपद सभापति दामोदर कांत बच्चों के वजन त्यौहार में शामिल हुए उन्होंने इस दौरान बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र रिस्दा में पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी। मस्तूरी ब्लाक के रिस्दा में शून्य से छह साल तक के बच्चे लक्षित किए गए हैं, जिनका इस दौरान वजन और ऊंचाई मापा जा रहा है। वजन त्योहार एक अगस्त से मनाया जा रहा।
हर साल की तरह इस साल भी मस्तूरी ब्लाक में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वजन त्योहार आयोजित कर शून्य से छह साल तक के बच्चों का वजन और ऊंचाई मापा जा रहा है।
एक अगस्त से मनाए जाने वाले इस वजन त्यौहार में ब्लाक का कोई भी लक्षित बच्चा छूटने ना पाए, यह सुनिश्चित कर जिनका इस दौरान वजन और ऊंचाई मापा जायेगा।
इनमें शून्य से छह साल के बच्चे शामिल हुए।
महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा मस्तूरी ब्लाक के आंगनबाड़ियों में आज से सभी शून्य से छह साल तक की उम्र के बच्चों का वजन लिया गया। जिसमें आंगन बाड़ी के अधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।