*महिला सशक्तिकरण के तहत कन्या मध्य विद्यालय नबीनगर मे छात्राओं को आत्म सुरक्षा का दिया जा रहा प्रशिक्षण*


दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर ( बिहार) 26 अगस्त 2023 औरंगाबाद जिले के नगर पंचायत नबीनगर के वार्ड 8 मे स्थित कन्या मध्य विद्यालय मे छात्राओं को महिला सशक्तिकरण अंतर्गत 8 दिवसीय आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। आज के प्रशिक्षण मे लगभग दो सौ छात्राओं ने भाग लिया।आज के कार्यक्रम मे मुख्य प्रशिक्षक पिरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो कुंदन उपाध्याय जो ताइक्वांडो से ब्लैक बेल्टेड और नेशनल रेफरी हैं द्वारा छात्राओं को ताइक्वांडो से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।कार्यक्रम मे कुंदन उपाध्याय ने बताया कि इससे छात्राओं मे नित्य अभ्यास,अनुशासन,टीम वर्क ,टीम स्प्रिट, सेल्फ विलिफ, कॉन्फिडेंस,डिसीजन मेकिंग,ध्यान,एकाग्रता,फोकस आदी गुणों का विकास होता है। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक इंदल सिंह ने बताया कि प्रतिदिन छात्राओं को आत्म सुरक्षा का अभ्यास कराया जा रहा है।
प्रधानाध्यपक देव बिहारी सिंह ने बताया कि 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ये सब छात्राएं एक कार्यक्रम मे अपना प्रदर्शन करेंगी।इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी नबीनगर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों एवम सम्मानित अतिथियों को शामिल होने की संभावना है।
आज के कार्यक्रम मे पिरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो नवीन कुमार ,शिक्षक प्रहलाद प्रसाद,राकेश रमन राही सहित विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे।