महिला सशक्तिकरण पे छठा कोजियर एमजीए अवार्ड प्राप्त की डाॅ नादिरा सुल्ताना*

*
_लखीसराय से जिला संवाददाता अनुराग आनंद की रिपोर्ट_ ✍️

*लखीसराय(सूर्यगढा़):-* गत कुछ दिनों पहले आयोजित नई दिल्ली में छठे महानगर ग्लोबल अचीवर्स अवॉर्ड का भव्य क्रार्यक्रम किया गया जिसमें बिहार के पहली महिला इस अवार्ड को प्राप्त कर लहराया परचम जो कि लखीसराय जिलें के सूर्यगढा़ नप क्षेत्र अंतर्गत मौलानगर से विलोम करती है डॉ नादिरा सुल्ताना जिन्होंने महिला सशक्तिकरण पे वोमेन और चाइल्ड सेमिनार का छठें एम जी ए अवार्ड प्राप्त की है डॉ नादिरा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते कुछ दिनों पहले नई दिल्ली में 31 अक्टूबर सोमवार को दोपहर 2 बजे करीब इंडिया इंटरनेशनल सेंटर लोधी स्टेट के मल्टीपरपज सभागार में आयोजन किया गया था जिसमें इन्होंने भी परचम लहराया है एम जी ए अवार्ड में बॉलीवुड सितारे, हिंदुस्तान के सीरियल के कलाकार और हिमानी गंगे के चेयरमैन के द्वारा डाॅ नादिरा सुल्ताना को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया यह अवार्ड दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर पर दिया गया जिसमें केवल भारत भर से बीस ऐसे लोग को सम्मानित किया गया जिसमें बिहार के पहली महिला हैं जिन्होंने ये अवार्ड को प्राप्त किया है अंत में उसी सेमिनार में एक लकी ड्रा हुआ जिसमें उन्हें 11 हजार रूपए से नवाजा़ गया है डॉ नादिरा सुल्ताना एक जानी मानी समाजिक कार्यकर्ता हैं। जो खेल प्रभावित और महिला सशक्तिकरण पर ढेर सारे सोशल कार्य करती रहती है। विशेष तौर से महिलाओं के लिए जिसमें महिलाओं के लिए क्रिकेट मैच, खिलाड़ियों के लिए खेल स्टेडियम में चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर,खेल अकादमी को प्राथमिक चिकित्सा किट उपलब्ध कराना, वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधे वितरित करना आदि मुख्यरूप से शामिल हैं। डॉ. नादिरा सुल्ताना करोना महामारी के विकट समय लाॅकडोन में एक सोशल एक्टिविस्ट के तौर पर ढेर सारे कार्य किए हैं। जिन्होंने बड़े बड़े सपने पाले हुए हैं अपने जीवन में बेहतरीन डाॅक्टर बनने का और सूर्यगढा़ में एक सेवा कार्य के लिए हाॅस्पिटल खोलने के लिए बहुत बड़ा ख्वाब है इनका इन्होंने ने आज तक अपने जीवन सेवा कार्य करते करते सौ से अधिक अवार्ड प्राप्त किया है खासकर गरीब बच्चों को हमेशा से एक मसीहा बनकर छोटे छोटे बच्चों को शिक्षा और खेल की ओर प्ररेणा देती आ रही है।