रेहड़ी से ही चलता है गुजारा, महिला ने पथ विक्रेता लाइसेंस के लिए प्राधिकरण से लगाई गुहार

नोएडा समाज जागरण डेस्क

नोएडा सेक्टर 135 मे मोमोज की दुकान लगाने वाली महिला ने नोएडा पुलिस और प्राधिकरण के जेई पर बड़ा आरोप लगाते हुए नोएडा प्राधिकरण से पथ विक्रेता लाइसेंस की मांग की है। नीतू मंडल पत्नी स्व० श्री रंजीत मंडल जो मूल निवासी ग्राम रायपुर जिला मलधार, वेस्ट बंगाल की रहने वाली है और नोएडा सेक्टर 135 ग्राम वज़ीदपुर मे रहती है और सेक्टर 135 मेटलाइफ के गेट नं 3 थाने की दीवार के पास में पिछले 3 वर्षों से मोमोज की रेहड़ी लगाती है।

महिला के द्वारा नोएडा प्राधिकरण सामान्य प्रशासन को लिखे गए पत्र मे नोएडा प्राधिकरणकर्मी तथा पुलिस पर पैसे मांगने की आरोप लगाते हुए नोएडा प्राधिकरण से पथ विक्रेता लाइसेंस की मांग की है। महिला के द्वारा नोएडा प्राधिकरण को भेजे गए पत्र मे लिखा है कि पुलिस कर्मी अजय व रोहित द्वारा 3000 रु/- महीने लेते है व प्राधिकरण फोर्थ क्लास कर्मचारी मनोज व रोहित द्वारा भी 1000 रु/- माह लिए जाते थे जिन्हें पैसे देने से माना करने पर मेरे बेटे को थाने में पकड़ कर ले गए वहाँ बेटे को मारा अगले दिन दफा 151 में चालान कर छोड़ा गया |
वर्क सर्किल 09 में अधिकतर दुकानें बिना लाइसेंस की लग रही है व किराए से संचालित कराई जा रही है, जिनसे वर्क सर्किल व स्थानीय पुलिस पैसे लेती है उनपर कोई कार्यवाही नहीं, मेरे द्वारा पैसे ना देने पर मेरे बेटे को मारा गया थाने में बंद किया गया जिसपर कार्यवाही करें जाने की कृपा करें | प्राधिकरण के अतिक्रमण हटाओ दस्ता के द्वारा बार-बार मेरा दुकान बंद करा दिया जाता है जिसके कारण मेरे घर की आर्थि हालत खराब हो गयी है। मेरे पास मे इस कार्य को करने के अलावा और कोई साधन नही है। इसी काम से मै अपने घर को चलाती हूँ।