मामूली विवाद में गोली चलने से अफरा तफरी दो घायल तीन गिरफ्तार*

सदर संवाददाता/ अल्ताफ़ कादरी। दैनिक समाज जागरण

रॉबर्ट्सगंज/ सोनभद्र। कोतवाली रॉबर्ट्सगंज कस्बा स्थित शीतला माता मंदिर समीप मामूली विवाद में गोली चलने से दो युवकों के घायल होने की सूचना पर अफरा तफरी का माहौल बन गया।
मिली सूचना के अनुसार मुरली सिंह पुत्र शिवजी सिंह निवासी थाना पन्नूगंज किसी कार्यवश रॉबर्ट्सगंज आए हुए थे देर रात लगभग 11:45 पर उनका वाहन शीतला मंदिर के समीप खड़ी पिकअप से टकरा गया जिसको लेकर पिकअप स्वामी फल विक्रेता राजाबाबू सोनकर पुत्र श्री राम सोनकर निवासी ब्रह्म नगर थाना कोतवाली रॉबर्ट्सगंज का आपस में विवाद होने लगा धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्ष से कई लोग बीच बचाव हेतु पहुंच गए इसी बीच भीड़ के बीच से ही किसी ने असलहे से फायरिंग कर दी जिससे बीच बचाव करने पहुंचे नीतीश प्रताप सिंह निवासी रौप थाना रॉबर्ट्सगंज व विकास सोनकर पुत्र भगवानदास सोनकर निवासी अंबेडकरनगर थाना रॉबर्ट्सगंज घायल हो गए जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक श्री ए के मीणा व सदर कोतवाल रॉबर्ट्सगंज सतेंद्र राय ने मौके पर जाकर घटना का जायजा लिया ।इस मामले में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है हालांकि फायरिंग किस ओर से की गई है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरे घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं व टीम बनाकर घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी जल्द ही किए जाने की बात कही है।

Leave a Reply