डकैती के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण संवाददाता

झाड़ग्राम जिले की पुलिस ने शनिवार रात शहर में एक युवक को डकैती करने के उद्देश्य से इकट्ठा होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। युवक का नाम अली हुसैन है जो मुर्शिदाबाद जिले का रहने वाला बताया जाता है। आरोपी युवक झाडग्राम में घर निर्माण का काम करता है। आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने धारा 399 एवं 402 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को रविवार न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायाधीश ने 14 दिनों के लिए जेल हिरासत का आदेश दिया है।