फर्जीवाड़ा कर युवक से लाखों रुपये की ठगी

दैनिक समाज जागरण प्रतिनिधि नटवार रोहतास

रोहतास जिला अन्तर्गत नटवार थाना क्षेत्र के महरोढ़ गांव में ठगी करने का एक नया मामला सामने आया है। इसमें महरोढ़ निवासी श्याम नारायण सिंह के पुत्र सत्यनारायण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह से रेगुलेटर की एजेंसी देने के नाम पर एक लाख 28 हजार नौ सौ रुपये रुपये की ठगी कर ली गयी। पीड़ित ने बताया कि महरोढ़ गांव में साइकिल बनाने का काम करता हूं। बीते माह 16 तारीख को मेरी दुकान पर एक अज्ञात व्यक्ति आया और कंपनी के रेगुलेटर के बारे में बताने लगा और कहा, ये रेगुलेटर अभी मार्केट में नया है। वह मेरा मोबाइल फोन का नंबर लेकर चला गया। इसके बाद मुझे लगभग 15 जगहों से 45 पीस व 25 पीस रेगुलेटर के ऑर्डर के लिए फोन आने लगे। मैंने कहा कि अभी मेरे पास रेगुलेटर नहीं है व आप को मेरा नंबर कहां से मिला, तो फोन करने वालों ने बताया कि आपके गांव में गैस में लगे रेगुलेटर को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उसी लड़के ने आपका नंबर दिया है, उसने कहा कि यहीं पर रेगुलेटर मिलेगा। उसके बाद एक आदमी गमछा से मुंह बांधे हेलमेट लगाकर बाइक से रेगुलेटर की पेटी लेकर आया और 15 पीस रेगुलेटर खोलकर दिखाया और पैसा कैश में लेने के बाद फौरन चला गया। जब मैंने पेटी खोलकर देखी, तो कुछ रेगुलेटर निकला और कुछ उसमें ईंट और पत्थर निकलने लगे। तो मैंने उसको फोन किया,तो उसने कहा मुझे कुछ मालूम नहीं है। इसकी शिकायत नटवार थाना में की गयी।