मंदार पर्वत तराई अवस्थित दुकान में निकला अजगर सांप, दुकानदारों में मचा हड़कंप*

*

दैनिक समाज जागरण
बांका ब्यूरो:-रिपोर्ट

बौंसी/बांका:- शुक्रवार 21अक्टूवर को बड़े ही अजुबा मामला प्रकाश में आया है। जहां एक श्रंगार के दुकान में लगातार तीसरी बार अजगर सांप ने डेरा जमाया, लेकिन किसी को कोई नुक़सान नहीं पहुंचाया। जानकारी के अनुसार बांका जिला के ऐतिहासिक मंदार तराई स्थित पापहरणी सरोवर के तट पर श्रृंगार व कॉस्मेटिक दुकान में करीब 3 फीट लंबा अजगर सांप दुकान के बनाए गए रेक पर आराम से विश्राम कर रहा था। जानकारी देते हुए दुकानदार हरिओम भगत ने बताया कि, दुकान खोलने के बाद जब साफ सफाई का काम किया जा रहा था। तभी अचानक से अजगर सर्प पर नजर गई। जो दुकान में खाली पड़े रैक पर ऊपर चढ़कर विश्राम फरमा रहा था। आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। जिसके बाद वन विभाग के कर्मियों द्वारा आकर रेस्क्यू कर अजगर को पकड़कर मंदार के जंगलों में छोड़ने का कार्य किया गया। मालूम हो कि,15 दिन पहले भी उक्त दुकानदार के दुकान में अजगर सर्प निकला था। जबकि 6 माह पूर्व भी इन्हीं के दुकान में अजगर सर्प देखा गया था। बताया गया कि, दुकानदार के द्वारा कभी भी अजगर सर्प को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। वन विभाग के फॉरेस्ट अफसर पांडव ने बताया कि, यह अजगर सांप का बच्चा है। इसका मतलब है कि मंदार के आसपास और भी अजगर सर्प हैं।