झारखंड़ प्रदेश विधान सभा सत्र में बोले मंगल कालिंदी,पत्रकार सुरक्षा कानून, निःशुल्क बीमा, पेंशन जैसी सुविधाएं लागू हों।

AISMJWA बैनर से जुड़े पत्रकार साथियों ने जताया विधायक का आभार।

दैनिक समाज जागरण, जिला ब्युरो चीफ गौतम ठाकुर जामताड़ा

जामताड़ा (झारखंड़ ) 02 मार्च 2023 :- झारखंड़ प्रदेश विधानसभा सदन के सत्र के दौरान शून्यकाल में जुगसलाई के लोकप्रिय विधायक मंगल कालिंदी ने राज्य के पत्रकार साथियों की चिरप्रतिक्षित मांग पर अपनी आवाज बुलंद करते हुए सदन का ध्यान आकृष्ट कराया है. पत्रकार साथियों की स्वतंत्रता और सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग उठाते हुए सदन में श्री कालिंदी ने कहा है कि राज्य के पत्रकार साथियों को कई बार समाचार संकलन के लिए काफी जोखिम भरा कदम उठाना पड़ता है और ऐसा देखा जाता है कि पत्रकारों पर असामाजिक तत्वों द्वारा बदले की भावना से हमले भी होते हैं तो कभी फर्जी मामला भी दर्ज कर उन्हें परेशान किया जाता है.

श्री कालिंदी ने वर्तमान परिस्थितियों का हवाला देते हुए कहा कि ऐसे में हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि चौथे स्तंभ के हित में एक ठोस पहल हो.सदन में पत्रकार साथियों की पीड़ा को सरकार तक पहुंचाने के लिए श्री कालिंदी ने कहा है कि मैं आसन के माध्यम से राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून,निःशुल्क बीमा योजना, पेंशन, चिकित्सीय सुविधा जैसे कानून हेतु सरकार से मांग करता हूं.

इधर पत्रकार साथियों की मांग रखने पर AISMJWA के प्रदेश कमिटी द्वारा विधायक को धन्यवाद देते हुए कहा गया कि सरकार अगर इसमें से एक भी मांग पूरी कर ऐतिहासिक पहल की शुरूआत करती है तो इसका पूरा श्रेय मंगल कालिंदी को ही जाएगा.
सत्र में यह मांग उठाने के बाद AISMJWA ऐसोसिएशन के बिहार, झारखंड और बंगाल प्रदेश के प्रभारी प्रीतम भाटिया ने कहा कि वर्तमान समय में जब पत्रकार साथियों पर फर्जी मामले और हमले हो रहे हैं। ऐसे विपरीत समय में राज्य में सत्ता पक्ष के एक विधायक द्वारा सदन में ऐसी मांगों को रखना एक ऐतिहासिक क्षण है जिसके लिए हम विधायक मंगल कालिंदी का आभार प्रकट करते हैं।

प्रदेश सह प्रभारी शंकर गुप्ता ने कहा कि जल्द ही विधायक मंगल कालिंदी को इस अहम भूमिका के लिए ऐसोसिएशन द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा. ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिहं ने कहा कि हम विपक्ष के विधायकों से भी उम्मीद करते हैं कि वे भी इन गंभीर विषयों पर अपने विचार जरूर रखें.

ऐसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सियारामशरण सिहं ने कहा कि विधायक ने अपने संबोधन में फर्जी मामलों का जिक्र कर सुरक्षा कानून लागू करने की मांग दोहरा कर राज्य के पत्रकार साथियों का दिल जीत लिया है.इससे पहले भाजपा के सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो ने भी यह मांग सदन में रखी थी.

प्रदेश महासचिव शैलेंद्र जयसवाल बंटी ने कहा कि ऐसोसिएशन द्वारा पत्रकार साथियों के हितों की रक्षा के लिए जो मुहिम चलाई गई थी आज विधायक मंगल कालिंदी ने उस पर सहयोग कर पत्रकारहित की रक्षा में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर दी है.ऐसी ही उम्मीद हम राज्य के अन्य विधायकों से भी करते हैं.

  • मेहरमा में मां अन्नपूर्णा यज्ञ और श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ को लेकर निकली भव्य और आकर्षक कलश शोभायात्रा
    समाज जागरण मनोज कुमार साहगोड्डामेहरमा: चैती दुर्गा पूजा और रामनवमी के अवसर पर मेहरमा में आयोजित श्री श्री 108 विराट मां अन्नपूर्णा यज्ञ-प्रज्ञ-कम॔ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर गुरुवार को भव्य व आकर्षक कलश शोभा यात्रा निकाली गई।जिसे सिन्हा इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन निरंजन कुमार सिन्हा व अन्य ने फीता काटकर रवाना…
  • कथा का मूल उद्देश्य समाज में संस्कारों और धर्म के प्रति आस्था को बढ़ावा देना- दिलीप कृष्ण भारद्वाज
    संवाददाता आदिवासी सुनील त्रिपाठी। दैनिक समाज जागरण चोपन/ सोनभद्र। काली मंदिर पर चल रहे श्रीराम कथा के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम की बाल लीलाओं का अद्भुत वर्णन सुना। अंतराष्ट्रीय कथा वाचक दिलीप कृष्ण भारद्वाज जी ने श्रीराम के जन्म से लेकर उनके बाल्यकाल की दिव्य घटनाओं का सजीव चित्रण किया। कथा के दौरान…
  • पुस्तैनी मकान पर कब्जा करने की नीयत से किया ध्वस्त, मुकदमा दर्ज
    समाज जागरण धनंजय मोदनवालपिंडरा।सिंधोरा थाना क्षेत्र के ओदार निवासी रामनिहोर पांडेय ने पुस्तैनी मकान को गिराने का आरोप लगाते हुए मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करायापुलिस को दिए तहरीर में रामनिहोर पांडेय ने आरोप लगाया कि उसकी पुस्तैनी घर जो जर्जर था और गिर रहा…
  • थूक में सत्तू घोल रहा प्रबंधन
    ध्वस्त पुलिया के स्थान पर मिट्टी रेत की बोरियों से बना दिया रपटा फोटो 02 धनपुरी। सोहागपुर कोयलांचल प्रबंधन द्वारा थूक में सत्तू घोलने की कहावत को चरितार्थ करने का प्रयास किया जा रहा है। कैसे यह जानना जरूरी है- पहली बारिश से पूर्व में क्षतिग्रस्त पुल के बगल में आखिरकार कालरी प्रबंधन के द्वारा…
  • सड़क बनते ही निकल आए गड्ढे
    नगर पालिका द्वारा वार्ड के अंदर बनवाई जा रही सड़कों में गुणवत्ता का अभाव फोटो 02 धनपुरी। स्थानीय नगर प्रशासन द्वारा वार्ड नंबर 24/25 एवं अन्य वार्डों में सीमेंटेड रोड के ऊपर डामरीकृत सड़क बनाई गयी है। 4 दिन पहले रोड बनाईं गई है वाहन के निकलते ही जगह जगह से रोड में गढ्ढे दिखने…