मनरेगा एवं गोठान कार्यों का मस्तुरी जनपद सीईओ लहरे ने किया निरीक्षण,,, कार्यों में लापरवाही बरतने वाले सचिव को किया नोटिस जारी



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

मस्तूरी। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार सिंह लहरे ने रविवार को सीपत क्षेत्र में चल रहे मनरेगा एवं गोठान कार्यों का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने सचिव एवं ग्राम पंचायतों के सरपंच को निर्देशित किया कि मनरेगा से लोगों को अधिक से अधिक रोजगार प्रदाय करें एवं गौठान मे खाद् उत्पादन हेतु स्व सहायता समूह के महिलाओं को प्रोत्साहित किया और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने को कहा गया। सीपत के तालाब गहरीकरण का निरीक्षण किया एवं जांजी पंचायत में तालाब गहरीकरण का निरीक्षण करते हुए गौठान कार्य में लापरवाही बरतने के लिए जांजी सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया l कौड़िया ग्राम पंचायत में गौठान एवं मनरेगा से टारनाली का कार्य , दर्राभाठा में गौठान में स्व सहायता समूह को मछली पालन एवं बाड़ी लगा कर आर्थीक गतिविधियों को बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया गया l नवागांव हरदाडीह में नवीन गौठान निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया l मुख्य कार्यपालन अधिकारी मस्तूरी जनपद पंचायत कुमार लहरें के साथ में तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत के सरपंच,उपसरपंच ,सचिव, ग्राम सहायक रोजगार सहायक इस दौरान उपस्थित रहे l