मनुष्य जन्म में ही हम भगवान की प्राप्ति कर सकते है- संत रामपाल जी महाराज*


कमल लोधा दैनिक समाज जागरण

विदिशा: जगत गुरू तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का जिला स्तरीय सत्संग विदिशा जिले की तहसील विदिशा , स्थान हरिपुरा गंगाराम गार्डन मे हुआ । सत्संग में महाराज जी ने बताया की सत्संग मानव जीवन में बेहद जरूरी है क्योंकि सत्संग से हमे पता चलता है की मानुष्य जन्म पाकर हमे क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए । संत जी ने बताया की मानव शरीर यदि पाकर भक्ति नहीं की तो वह बेगार कर रहा है यानी अपना मनुष्य जन्म गवा रहा है । मनुष्य जन्म में ही हम भगवान की प्राप्ति कर सकते है उन्होंने ने बताया की
जीव हमारी जाति है मानव धर्म हमारा|
हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई धर्म नही कोई न्यारा||
सभी धर्मो में एक ही परमात्मा की महिमा का बखान है लेकिन लोग अलग अलग तरीके से परमात्मा को ढूंढने में लगे रहते है , परंतु वे पूर्ण परमात्मा को जान नही पाते है वह पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब जी है परमात्मा कबीर साहेब जी चारो युगों में आते है और अपने गुणों से अच्छी आत्मा को परिचित करवाते है की मेरा स्थान सतलोक है जहा मैं सिंघासन पर विराज मान हूं। इस कलयुग में संत रामपाल जी महाराज और उनके शिष्यों के द्वारा इस अनमोल ज्ञान को ज्ञान गंगा और जीने की राह बुक के माध्यम से जन जन तक पहुंचा रहे है । इसके अतिरिक्त साधना चैनल माध्यम से ज्ञान को पहुंचा रहे है आज लाखो लोगों ने इस ज्ञान को समझकर नाम दीक्षा लेकर सतभक्ति करके अपना जीवन सफल बनाने पर लगे हुए । इसके अलावा समाज में फैले पाखंडवाद को जड़ से खत्म कर रहे है जैसे नशा मुक्ति,दहेज प्रथा,मृत्यु भोज , भ्रूण हत्या रिश्वत खोरी आदि को खत्म करके स्वच्छ मानव समाज तैयार करना , सत्संग में उपस्थित सेवादारों ने बताया की हमारे गुरुदेव जी का मुख्य उद्देश्य सतभक्ति करके मोक्ष प्राप्त करना है ।