बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण झाड़ग्राम पश्चिम बंगाल
बेलपहाड़ी प्रखंड के कई इलाकों में माओवादियों के नाम पोस्टर बरामद होने की घटना से सनसनी फैल गई। शनिवार सुबह सिमुलपाल पंचायत के पाथरचकड़ी, लवनी, धोबाकोचा इलाकों से पोस्टर बरामद किए गए। पोस्टरों में नेताओं का सर चाहिए की बात लिखी गई थी। बेलपहाड़ी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उत्तम गोराई ने कहा कुछ फर्जी माओवादी पोस्टर बरामद किए गए हैं जांच प्रारंभ हो गई है। इस घटना में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।